Tp न्यूज। बीकानेर में पंचायत राज आम चुनाव 2020 के तहत चौथे चरण में ग्राम पंचायतों में प्रत्याशियों के नाम निर्देशन प्राप्त करने के लिए आर.ओ. तथा ए.आर.ओ. 29 सितम्बर को महारानी सुदर्शना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से रवाना होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता बताया कि चौथे चरण में पंचायत समिति बीकानेर की 52 ग्राम पंचायतों में सरपंच तथा 492 वार्डों में पंच और खाजूवाला की 31 ग्राम पंचायत में सरपंच तथा 237 वार्डों में पंच के लिए 30 सितम्बर (बुधवार) को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नामांकन प्राप्त किए जायेंगे और प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा 01 अक्टूबर को सुबह 10 से की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी अपना नाम निर्देशन पत्र इसी दिन (गुरूवार) अपरान्ह 3.00 बजे तक ले सकेगा और नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा।मेहता ने बताया कि बीकानेर व खाजूवाला पंचायत समितियों में पंच-सरपंच का चुनाव करवाने के लिए मतदान दल 09 अक्टूबर को रवाना होंगे और शाम तक अपने निर्धारित मतदान केन्द्रांे पर पहुंच जायेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान 10 अक्टूबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा। मतदान का समय समाप्त होने के तुरन्त बाद मतगणना होगी। उप सरपंच को चुनाव 11 अक्टूबर रविवार को होगा।