Thar पोस्ट न्यूज। महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की आंधी है। गठबंधन को भारी बढ़त मिली है. इन सबके बीच महायुति ने कल विधायक दल की बैठक बुलाई है. 25 नवंबर को BJP का विधायक दल का नेता चुना जाएगा. 26 को महायुति सरकार गठन के लिए दावा पेश करेगी। महाराष्ट्र में बीजेपी 127 सीटों पर आगे है. शिवसेना (शिंदे) 55, एनसीपी (अजित पवार) 35 पर आगे है. जबकि कांग्रेस 20, शिवसेना (उद्धव) 16, एनसीपी (शरद पवार) 13 सीटों पर आगे है। झारखंड में रुझानों में तस्वीर बदल गई है. जेएमएम गठबंधन एक बार फिर बहुमत के पार पहुंच गया है. बीजेपी गठबंधन यहां 30 सीटों पर आगे है. जबकि जेएमएम गठबंधन 48 सीटों पर आगे है. राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के अनुसार झुंझुनूं से भाजपा आगे , रामगढ़ से कांग्रेस आगे , दौसा से कांग्रेस आगे , देवली-उनियारा से भाजपा आगे ,खींवसर से आरएलपी आगे ,सलूंबर से बीएपी आगे चौरासी से बीएपी आगे है। कुल भाजपा-बीएसपी दो-दो, कांग्रेस और आरएलपी एक-एक सीट पर आगे है।