Thar पोस्ट न्यूज। जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने नामांकन करवाया दाखिल
जिला कांग्रेस के पदाधिकारी रहे शामिल। संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि यशपाल गहलोत के साथ नामांकन करने में प्रत्याशी नंदराम गहलोत के अलावा जिला उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास, महासचिव मनोज किराडू, राहुल जादूसंगत, प्रवक्ता विकास तंवर, अनिल सारडा एडवोकेट किशन सांखला, त्रिलोकी कल्ला, मैक्स नायक सहित समर्थक रहे शामिल।