Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर- फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी बीकानेर द्वारा बुधवार को ईद मिलन समारोह जस्सूसर गेट के बाहर पी.एस.डी. पैलेस में आयोजित किया गया ।फिक्र ए मिल्लत के प्रवक्ता अकबर शेख ने बताया कि समारोह में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो से जुड़े सर्वसमाज के युवाओ व मोअजिज लोगो ने हिस्सा लिया।फिक्र ए मिल्लत के अध्यक्ष समीर अहमद (रफ़्तार खान ) ने कहा कि फिक्र ए मिल्लत मई 2020 से वजूद में आने के बाद से लेकर अब तक कोरोना काल मे रक्तसेवा व प्लाज्मा दान, माहे रमजान में गरीब परिवारों के लिये इफ्तार किट, ईद के मौके पर जरूरतमंद परिवारों को खीर का सामान एवं मासूम बच्चों के लिये कपड़े, मकरसंक्रांति के मौके पर पीबीएम अस्पताल में बाहर से आये हुवे जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण करना, गरीब बच्चियों की शादी करवाने जैसे अनेको कार्य समाजसेवा के क्षेत्र में सर्वसमाज को समर्पित कर चुकी है, ओर कहा कि बेहद जल्द हमारी संस्था एक ट्रस्ट के रुप में समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करेगी व आमजन के सहयोग से जरूरतमंद की जरूरतों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी ।सोसायटी के कोषाध्यक्ष साबिर राव ने बताया कि ईद मिलन समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी (Cmho) डॉ.अबरार पँवार मौजूद रहे वही विशिष्ट अतिथियों में शहर काजी हाफिज शाहनवाज हुसैन, मुफ़्ती सद्दाम काशमी, ईदगाह कमेटी के सदर हाफिज फरमान अली, समाजसेवी हाजी युनुस छिंपा,समाजसेवी हाजी महबूब छिंपा, हाजी शोकत भुट्टा, फुटबॉलर रहमत अली गौरी, राजस्थान जन अभाव अभियोग निराकरण समिति (राजस्थान सरकार) के सदस्य एडवोकेट शब्बीर अहमद,मनोनीत पार्षद जावेद के के, मनोनीत पार्षद आजम अली कायमखानी, जामसर सरपंच इमरान शाह, कुदरत अली चौहान, सूफी हमीदुद्दीन र.अ. दरगाह (नागौर) के अध्यक्ष शमशेर खान (मुन्ना) पार्षदप्रतिनिधि मुजीब ख़िलजी, अकरम खादी,ताहिर हसन कादरी, प्रफुल हटिला,यूनुस अली, अब्दुल वहीद (बबलू) पीबीएम नर्सिंग प्रिंसिपल अब्दुल वहीद,समाजसेवी वसीम राजा, महबूब अली कायमखानी, डॉ. हैदर अली जुनेजा, आदि मौजूद रहे।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी उमर दराज ( UD ) ने अपने संबोधन में समारोह में मौजूद लोगों से गुजारिश करते हुवे कहा कि जिस तरह टीम फिक्र ए मिल्लत ने पिछले तीन सालों मे समाजसेवा के क्षेत्र में बड़े स्तर पर कार्य किये। समारोह में मुख्य अतिथि डॉ.अबरार पँवार व नागौर शहर की लोकप्रिय संस्था खिदमत ए खल्क युवा विकास समिति के सभी मेम्बर्स एवं तमाम अतिथियों को माला पहनाकर इस्तक़बाल किया गया,ओर सभी को फिक्र ए मिल्लत सम्मान स्वरूप मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया इसी क्रम में समारोह में आने वाले हर एक शख्स को सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा गुलाब का फूल भेंट कर स्वागत किया गया।
इस मौके पर समाजसेवी उस्मान गनी खलीफा,इनायत अली कुरेशी,साजिद आर भुट्टो, रमजान कायमखानी,फ़िरोज़ भाटी, रमजान रँगरेज,पार्षद इमरान,आरिफ गौरी (नागौर),इमरान समेजा, नदीम खान (नागौर) आरिफ खान, फ़िक़्र ए मिल्लत के सचिव ख्वाजा हसन, बरकत रँगरेज, इरफान भाटी, अविनाश जनागल, वीरेंद्र रामावत, हैदर मौलानी, अबरार कायमखानी, अबरार रोशन, रहीम चड़वा, समीर ढूडी, सलीम भाटी, जावेद चौहान, इंतिजार खान ( बब्लू ) आदिल रहमान, तौफीक़ उस्ता, आसिफ उस्ता, तनवीर खान कायमखानी, यूनुस रँगरेज, आदि मौजूद रहे ।कार्यक्रम का सफल मंच संचालन सोसायटी के उपाध्यक्ष अब्दुल क़दीर गौरी ने किया ।