ताजा खबरे
IMG 20241028 092039 महिला पुलिस कांस्टेबल के किराए ने तूल पकड़ा, राजस्थान व हरियाणा आमने सामने Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। एक महिला कांस्टेबल के किराये को लेकर दो राज्यों में ‘ईगो’ टकरा गया है। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने राजस्थान रोडवेज के कई बसों का चालान काटा है। ऐसे ही राजस्थान ने भी हरियाणा की बसों का चालान काटा। मुख्य वजह है यह

दरअसल, एक महिला पुलिस हरियाणा की एक महिला पुलिस कांस्टेबल और राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम (RSRTC) की बस कंडक्टर के बीच बस के किराए को लेकर तीखी बहस हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। वायरल वीडियो के सामने आने के बाद RSRTC और हरियाणा रोडवेज की कई बसों पर जुर्माना लगाया गया है।

भड़क गई महिला कांस्टेबल

वायरल वीडियो में कंडक्टर महिला कांस्टेबल से बस का किराया मांगते दिख रहा है। वर्दी पहने और चेहरे को कपड़े से ढके महिला कांस्टेबल उस कंडक्टर को किराया देने से इनकार करते नजर आ रही है। बस कंडक्टर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि 50 रुपये किराया दें या फिर बस से उतर जाएं। लेकिन, महिला कांस्टेबल अपने जिद्द पर अड़ी रही और किराया देने से मना कर दिया। वहीं, कंडक्टर के अलावा बस में मौजूद कई अन्य यात्रियों ने भी बस का किराया देने के लिए महिला कांस्टेबल को समझाया लेकिन वह फिर भी नहीं मानी। बस कंडक्टर वीडियो में बार-बार यह कहते दिख रहा है कि, “या तो किराया दे दो या फिर बस से उतर जाओ।” इसके बाद कंडक्टर ने अपनी सीटी बजाई और ड्राइवर से बस को रोकने के लिए कहा। लेकिन महिला कांस्टेबल बस से नहीं उतरी और किराया ना देने को लेकर कंडक्टर से बहस करती रही कंडक्टर ने उसे कई बार कहा, “आप भुगतान क्यों नहीं करेंगी? अगर आपको यात्रा करनी है, तो आपको भुगतान करना होगा।” कंडक्टर ने अपनी सीटी बजाई, ड्राइवर को बस रोकने के लिए कहा और अधिकारी को नीचे उतरने के लिए कहा। हालांकि, पुलिस कांस्टेबल उठने से इनकार कर देता है और किराए के भुगतान को लेकर कंडक्टर से बहस करता है। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम, फरीदाबाद और हरियाणा के अन्य मार्गों पर चलने वाली 50 से अधिक आरएसआरटीसी (RSRTC) बसों पर जुर्माना लगाया। जवाब में, राजस्थान में चलने वाली हरियाणा रोडवेज की 26 बसों पर जुर्माना लगाया गया है। हरियाणा रोडवेज की जिन 26 बसों पर जुर्माना लगाया गया है, उनमें से नौ का जयपुर के सिंधी कैंप में चालान काटा गया, जबकि राजस्थान में अन्य जगहों पर चलने वाली 17 बसों पर वीडियो वायरल होने के बाद जुर्माना लगाया गया।


Share This News