ताजा खबरे
50 से ज्यादा घर डूबे, जैसलमेर में बाढ़ जैसे हालात?बिजली बंद रहेगी, अनेक इलाके रहेंगे बाधितउरमूल डेयरी ने अपने निःशुल्क दूध जांच अभियान तिथि को आगे बढ़ायालूणकरणसर में 4 करोड़ 20 लाख रुपए की सड़कें स्वीकृत ** विधायक सारस्वत ने बनिया गाँव में किया शिलान्यासएक शाम सुनहरी यादों के नाम सम्मान समारोह 19 कोअनियमितताएं पाए जाने पर 5 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितशहर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ निर्वाचित, पदभार ग्रहण कियाचार जिलों में भाजपा के जिलाध्यक्ष की घोषणा, बीकानेर में इनके नाम पर लगी मोहरमहिला के साथ लाखों की ठगी‘गवाड़ी’ से आज शुरू होगा रंग आनंद नाट्य समारोह **पुस्तक विमोचित
IMG 20241118 WA0148 scaled जीवन का लक्ष्य तय कर आगे बढ़े Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। राजकीय डूंगर महाविद्यालय की प्रतियोगिता दक्षता व गाँधी अध्ययन समिति के तत्वावधान में डॉ. साधना भंडारी के नेतृत्व में “प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी व प्लान-बी” विषय पर आयोजित कार्यशाला का आरम्भ करते हुए प्राचार्य डॉ. आर.के. पुरोहित ने विद्यार्थियों का सही समय पर अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने, उसके लिए निरन्तर प्रयत्नशील रहने व रणनीति बनाकर आगे बढ़ने की सलाह दी।

कार्यक्रम संयोजक प्रो. विपिन सैनी महाविद्यालय में प्रवेश के साथ ही प्लान ए व प्लान बी- की रचना करने, इनक्यूबेशन पीरीयड व थ्रेशोल्ड स्तर पर पहुंचने की तैयारी किस प्रकार की जाए व असफल होने पर तनाव व अवसाद में न आने की सलाह दी।

मुख्य वक्त्ता के रूप में डॉ. अमृता सिंह ने टिप्स देते हुए बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी के यह पता होना आवश्यक है कि उसे क्या करना है व क्या नहीं करना, अपनी स्किल्स को पहचानें व उसी के अनुसार प्लान तैयार करें, आत्म-मूल्यांकन करे व सेल्फ मोटीवेटेड रहे, अपने दिमांग को लक्ष्य के अनुरूप प्रशिक्षित करें, रिविजन करने व अध्ययन के तरीके को सही प्रकार डिजाइन करें। सही वक्त पर प्लान-बी बनायें व आगे बढ़े।

डॉ. सदीय महला ने प्लान – ए की सफलता पर जोर दिया व डॉ. महेन्द्र थोरी ने जीवन में प्लान बी की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि प्लान-ए व बी दोनों समानान्तर होते हैं अध्ययन में निरन्तरता व लगन, सफलता की ओर ले जाती हैं। डॉ. मैना निर्वाण व डॉ. सुनीता गोयल ने भी अपने विचार रखे व बी.ए. सेमेस्टर प्रथम की छात्रा भावना जुनेजा को बेस्ट प्लान ए व बी. के लिए प्रथम पुस्कार दिया दिया।


Share This News