ताजा खबरे
शिक्षा विभाग के 5005 उप प्राचार्य पदोन्नतरिडमलसर सिपाहियान् गाँव में बालिका दिवस कार्यक्रमपंचायत उप चुनाव कार्यक्रम घोषित ** खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने 3 करोड़ 41 लाख रुपए के विकास कार्यों का किया शिलान्यासअखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत में आचार्य बने अध्यक्षजिला कलेक्टर और एसपी ने किया विद्यार्थियों से संवादवन विभाग की त्वरित कार्रवाई से बची रेगिस्तानी लोमड़ी की जानबीकानेर : ऑनलाइन ठगी करने वाले अन्तर राज्य गिरोह को पकड़ाखास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिल
IMG 20230924 WA0300 राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर की नींव का शिक्षा मंत्री ने किया शिलान्यास Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज़ बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ बी कल्ला ने रविवार को राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर के नये भवन की नींव का शिलान्यास किया। इस अवसर पर डॉ बीडी कल्ला ने कहा कि बीकानेर शिक्षा के हब के रूप में विकसित हो रहा है ।राज्य सरकार द्वारा यहां पांच नए कॉलेज खुलवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज में 184 नये विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा चुका है तथा विद्या संबल योजना के तहत शिक्षकों को लिया गया है।
कला संकाय में सात विषय चल रहे हैं एक नया विषय जैनोलॉजी भी इसी सत्र में शुरू हुआ है। डूंगर महाविद्यालय के बाद यहीं पर यह विषय चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में नया कॉलेज खुलने से इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को अपने नजदीक ही गुणवत्ता युक्त उच्च शिक्षा सुलभ हो सकेगी।

जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय में नये कक्षा कक्षों का किया लोकार्पण
शिक्षा मंत्री डॉ कल्ला ने इस अवसर पर जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय में 2 नए कक्षा कक्षों व एक लैब का लोकार्पण भी किया। इस कार्य पर 33.69 लाख रुपए व्यय किए गए हैं।

सुजान देसर शहरी स्वास्थ्य केंद्र और गंगा शहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 बैडड वार्ड का हुआ लोकार्पण
शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर सुजानदेसर राजकीय शहरी स्वास्थ्य केंद्र जनता क्लिनिक का भी लोकार्पण किया। उन्होंने गंगा शहर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन में 20 बैडड वार्ड का निर्माण पूर्ण होने पर इसे जनता को समर्पित किया। इस कार्य पर 35 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। इस अवसर पर डॉक्टर कल्ला ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार ने अभूतपूर्व योजनाएं लागू की है। जनता इनका अधिक से अधिक लाभ लें।

इस अवसर पर प्राचार्य बबिता जैन, डूंगर कॉलेज प्राचार्य इंद्र सिंह राजपुरोहित, पूर्व सहायक निदेशक उच्च शिक्षा डॉ राकेश हर्ष, जवाहर स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज चुग,अन्य अतिथि चंपालाल डागा, जयचंद लाल डागा, सुमति चंद बांठिया, प्रकाश सामसुखा, प्रकाश पुगलिया, हजारी देवड़ा, सुमित कोचर,रिधकरण सेठिया सहित अन्य नागरिक उपस्थित रहे।


Share This News