Thar पोस्ट, राजस्थान । बीकानेर में विद्युत उपकरणों के रखरखाव एवं मरम्मत के लिए मंगलवार को समता नगर, करणीनगर के सेक्टर बी तथा सेक्टर ए में प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने दी।
अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी ने बालिकाओं को किया सम्मानित
Thar पोस्ट। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक (समग्र शिक्षा) द्वारा महारानी सुदर्शना कन्या विद्यालय परिसर में सोमवार को उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां अर्जित करने वाली प्रतिभावान छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के स्मक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में लूणकरनसर, नोखा, कोलायत, खाजूवाला, श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों से आई बालिकाओं ने विज्ञान, गणित, भारत की महिलाओं के कानूनी अधिकार एवं हारेगा कोरोना जीतेगा इण्डिया सहित विभिन्न मॉडल को प्रदर्शित किया। छात्रा एनसीसी कैडेट्स ने उच्च शिक्षामंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर्स दिया। मंत्री भंवर सिंह भाटी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बालिकाओं द्वारा प्रदर्शित किए गए मॉडल्स को सराहा और उनकी प्रशंसा की। इस अवसर पर उच्च शिक्षामंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने एवं विभिन्न परीक्षाओं में अच्छे नम्बरों से उतीर्ण होने वाली बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा राजस्थानी लोकगीतों पर नृत्यों की प्रस्तुतियां भी दी गई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी ने अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस पर सभी बालिकाओं को बधाई एवं शुभकानाएं देते हुए कहा कि हम सभी लोगों को यह समझना व मानना चाहिए कि हमारी बेटियां, हमारा अभिमान हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्रा का समय चल रहा है, नवरात्रा में हम माँ दुर्गा का पूजन करते हैं और मां दुर्गा को बेटियों व मातृशक्ति के रूप में मानते हैं। हमारी बेटियां साक्षात दुर्गा के रूप में मौजूद हैं। इनका मान सम्मान हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि सम्मानित होने वाली इन बच्चियों ने बीकानेर का और अपने विद्यालय, अपने परिवार, अपने गांव का जिला स्तर पर ही नहीं बल्कि प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उदेश्य समाज में जागरूकता लाकर बालिका के अधिकारों का संरक्षण करना, उनके समक्ष आने वाली चुनौतियों एवं कठिनाईयों की पहचान कर समाज में जागरूकता लाकर बालकों के समान अधिकार दिलवाना व मानव अधिकारों में उनकी मदद करना है। उन्होंने कार्यक्रम में आए अभिभावकों से कहा कि हमारी बेटियों को आगे बढ़ने के लिए उन्हें पूरी सुविधाएं देनी चाहिए, उनकी पूरी मदद करनी चाहिए, तो निश्चित रूप से समाज में बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि हमारी बेटी पढ़ेगी तो हमारे घर के साथ साथ दो परिवारों को रोशन करेगी ।
उच्च शिक्षामंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में बेटियों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं व अभियान चलाए गए हैं। पानी बचाओ, बिजली बचाओ और बेटी पढाओ उनका नारा था और उसी नारे को इस बार आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री जी ने छात्रवृत्ति सहित अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि साईकिल वितरण का दायरा बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि 12वीं पास करने के बाद मेधावी बालिकाओं को दी जाने वाली स्कूटी वितरण की योजना का दायरा भी बढाया गया है। पहले जहां 2 हजार 500 स्कूटी बालिकाओं को दी जाती थी, वहीं अब 12 हजार 500 स्कूटी देने का निर्णय लिया है, जिससे कॉलेज तक पहुंचने में हमारी बेटियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। उसके साथ गार्गी पुरस्कार, इन्दिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार व विभिन्न पुरस्कारों से बालिकाओं को सम्मानित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 12वीं क्लास पास करने के बाद बालिकाओं को शहरी क्षेत्र में जाना पड़ता था, जिससे उन्हें काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। बहुत सी बालिकाओं को पढाई भी छोड़नी पड़ती थी। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया कि कॉलेज ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा खोलने चाहिए। जिससे बेटियां अपने घर के नजदीक-अपनी तहसील के नजदीक पढ़ सके। उन्होंने कहा कि 2018 से पूर्व राजस्थान में 230 ही राजकीय महाविद्यालय थे। पिछले ढाई सालों में 123 नए राजकीय महाविद्यालय राजस्थान में खोले गए हैं, जिनमें बीकानेर में बज्जू, छत्तरगढ़, देशनोक, हदां में महाविद्यालय खोले गए हैं। नोखा व श्रीडूंगरगढ़ में भी बालिका महाविद्यालय शुरू कर दिए गए हैं। कोलायत कॉलेज में नए संकाए शुरू किए गए हैं। इसके नए संकाय प्रारम्भ कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का विजन है कि स्कूल के साथ साथ कॉलेजों में भी बालिकाओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दी जाएं। उन्होंने बताया कि राजस्थान में जो 123 कॉलेज खोले गए हैं, उनमें से 32 नवीन कन्या महाविद्यालय हैं।
कार्यक्रम में शिक्षा विभाग बीकानेर मण्डल के संयुक्त निदेशक तेजा सिंह ने कहा कि बेटिया आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, यह हम सबके लिए गर्व की बात है। हमारी बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने-अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलाते द्वारा शुरू की गई योजनओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक(समसा) हेतराम सहारण ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा स्कूटी वितरण, लैपटॉप, छात्रवृृत्ति सहित शिक्षा के क्षेत्र में चलाई जा रही योजनओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन मोनिका गौड़ ने किया।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेन्द्र सिंह भाटी, समग्र शिक्षा के कार्यक्रम अधिकारी राम चन्द्र चारण, एम.एस. बालिका उ. मा. विद्यालय की प्राचार्य सुमन, श्रीकिसन चौधरी, पृथ्वीराज लेघा, सहायक परियोजना अधिकारी समसा कैलाश बड़गुजर सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित बड़ी संख्या में बालिकाएं उपस्थित रहे।
बच्छासर में उच्च शिक्षामंत्री ने सुने अभाव-अभियोग।
उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी का बच्छासर गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने भावभीना स्वागत किया। इस दौरान उच्च शिक्षामंत्री ने ग्रामीणों के अभाव-अभियोग भी सुने। बच्छासर राजकीय विद्यालय की अध्यापिका ने विद्यालय में कक्षा-कक्षों की कमी के बारे में उच्च शिक्षामंत्री को जानकारी दी। उन्होंने विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष बनवाने की आवश्यकता जताई।