ताजा खबरे
एमजीएसयू : विश्वविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर का हुआ लोकार्पणपीबीएम अस्पताल में 1000 नग कम्बल और 3 नग सक्शन मशीन प्रदानकाव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगी
IMG 20210331 WA0229 डूंगर काॅलेज को यूजीसी नैक द्वारा लगातार तीसरी बार ए ग्रेड Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। डूंगर काॅलेज को यूजीसी नैक द्वारा लगातार तीसरी बार ए ग्रेड। राजकीय डूंगर महाविद्यालय को यूजीसी नैक द्वारा लगातार तीसरी बार ए ग्रेड से नवाजा गया है। प्राचार्य डाॅ. जी.पी.सिंह ने बताया कि 15 व 16 मार्च को यूजीसी की राष्ट्रीय स्तर की टीम ने महाविद्यालय का विस्तृत निरीक्षण किया था। डाॅ. सिंह ने बताया कि शिक्षण, शोध एवं खेलकूद सहित विभिन्न क्षेत्रों में महाविद्यालय का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा था जिसके परिणामतः ही डूंगर महाविद्यालस को यह गौरव प्राप्त हुआ है। डाॅ. सिंह ने बताया कि लगातार तीसरी बार ए ग्रेड प्राप्त करने वाला यह प्रदेश का एकमात्र महाविद्यालय है। डाॅ. सिंह ने कहा कि उपलब्धि पर आयुक्तालय के आला अधिकारियों समेत प्रदेश भर से डूंगर महाविद्यालय को बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं।
सहायक निदेशक डाॅ. राकेश हर्ष ने बताया कि इस निरीक्षण में डूंगर काॅलेज को 3.06 सीजीपीए प्राप्त हुआ है जो कि पिछले दो निरीक्षण से कहीं अधिक है। डाॅ. हर्ष ने प्रसन्न व्यक्त करते हुए कहा कि यह महाविद्यालय के प्रत्येक कार्मिक के सामूहिक मेहनत का ही परिणाम है।
बुधवार को ही महाविद्यालय के प्रताप सभागार में आयुक्तालय काॅलेज शिक्षा जयपुर एवं डूंगर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थी हितपरक कार्यक्रम ”कौशल प्रोत्साहन कार्यशाला“ का भी आयोजन किया गया। प्रभारी अधिकारी डाॅ. एम.डी.शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में आयुक्तालय के प्रदेश नोडल अधिकारी डाॅ. विनोद भारद्वाज ने विद्यार्थियों एवं विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्यों से इस प्रकार के कार्यक्रम का हर सम्भव उपयोग की महत्ती आवश्यकता पर बल दिया। प्राचार्य डाॅ. जी.पी.सिंह ने बताया कि डूंगर काॅलेज में कुल दस फेकल्टी डेवेलपमेन्ट प्रोग्राम आयोजित किये जो कि प्रदेश में सर्वाधिक है। उन्होनें राज्य सरकार द्वारा जारी इस कार्यक्रम को सफलतम बताते हुए इसे आम विद्यार्थियों तक पहुंचाने का आह्वान किया। प्राचार्य


Share This News