ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 12 डूंगर काॅलेज में ज्ञान गंगा कार्यक्रम 11 से Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News


Tp न्यूज़। डूंगर महाविद्यालय में ज्ञान गंगा कार्यक्रम की शुरूआत 11 जनवरी से होगी। प्राचार्य डाॅ. जी.पी.सिंह ने बताया कि काॅलेज शिक्षा आयुक्तालय के निर्देशानुसार राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत संकाय सदस्यों को उनके विषय में अद्यतन ज्ञान संवर्द्धन, शोध अभिवृत्ति प्रोत्साहन, कक्षा अध्यापन कौशल विकास एवं नवाचार परक शिक्षण को प्रोत्साहित करने के लिये विभाग द्वारा ज्ञान गंगा कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। डाॅ. सिंह ने बताया कि इस हेतु डूंगर महाविद्यालय को प्रदेश में सर्वाधिक कुल सात विषयों में यह कार्यक्रम आयोजित करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है। प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में 11 से 16 जनवरी को वनस्पति शास्त्र, 18 से 23 जनवरी को रसायन शास्त्र, 25 से 31 जनवरी को प्राणीशास्त्र एवं 1 से 6 फरवरी तक राजनीति विज्ञान विषय मंे ये कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। इसके अतिरिक्त आगामी समय में भौतिक विज्ञान, अंग्रेजी एवं भूगर्भ शास्त्र विषय में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जावेगें। उन्होनें कहा कि इस कार्यक्रम का आगाज भी डूंगर काॅलेज के रसायन विभाग से हुआ था। जिससे प्रेरित होकर अन्य महाविद्यालयों को भी इस प्रकार की महत्ती जिम्मेवरी सौपी गयी है।
डाॅ. सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान न्यूनतम छह दिवस एवं प्रति दिवस दो घंटा तीस मिनट अवधि के विषय-वार ज्ञान संवर्द्धन हेतु आॅनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जावेगें। प्राचार्य


Share This News