ताजा खबरे
IMG 20200921 WA0077 रूक्टा ने किया डूंगर काॅलेज के प्राचार्य का स्वागत Bikaner Local News Portal जैसलमर, बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (रूक्टा) ने डूंगर काॅलेज के नवनियुक्त प्राचार्य डाॅ. शिशिर शर्मा का स्वागत किया। इस अवसर पर संचालन करते हुए काॅलेज इकाई के सचिव डाॅ. मोहम्मद हुसैन ने कहा कि डाॅ. शिशिर का डूंगर महाविद्यालय में एक लम्बा अनुभव है जिसका लाभ महाविद्यालय के प्रत्येक क्षेत्र में मिलेगा। महामंत्री डाॅ. विजय ऐरी ने बताया कि रूक्टा संगठन ने आज प्राचार्य कक्ष में डाॅ. शिशिर शर्मा का स्वागत किया। अपने उद्बोधन में डाॅ. विजय ऐरी ने राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों में प्राचार्य के पद रिक्त है जिसे शीघ्र ही डीपीसी के माध्यम से भरा जाना चाहिये। डाॅ. ऐरी ने कहा कि काॅलेज प्रशासन एवं रूक्टा संगठन मिलकर कार्य करेगें तभी महाविद्यालय का सर्वांगीण विकास सम्भव हो सकेगा।
इस अवसर पर अपने उद्गार प्रकट करते हुए प्राचार्य डाॅ. शिशिर शर्मा ने रूक्टा संगठन का आभार प्रकट करते हुए सभी वर्गों को साथ लेकर महाविद्यालय के विकास की प्रबल इच्छा प्रकट की। डाॅ. शर्मा ने कहा कि कर्म खर्च में बेहतर कार्य करना होगा। उन्होनें काॅलेज में हरियाली को योजनाबद्ध तरीके से करने एवं काॅलेज में सफाई कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। प्राचार्य ने कहा कि शीघ्र ही राज्य सरकार को महाविद्यालय में परीक्षा भवन एवं आॅडिटारियम बनाने हेतु प्रस्ताव भेजे जावेगें।
रूक्टा के वरिष्ठ सदस्य डाॅ. नरेन्द्र नाथ ने आगन्तुकों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर डाॅ. राजेन्द्र पुरोहित, डाॅ. अविनाश जोधा, डाॅ. राजेश भाकर, डाॅ. विमल गौड़ डाॅ. देवेश खण्डेलवाल, डाॅ. देवेश सहारण, डाॅ. सुरेश वर्मा, डाॅ. अनु शर्मा, डाॅ. अरविन्द शर्मा एवं डाॅ. एजाज अहमद सहित बड़ी संख्या में रूक्टा के पदाधिकारी एवं महाविद्यालय के संकाय सदस्य उपस्थित रहे। (डाॅ. विजय कुमार ऐरी) महामंत्री रूक्टा


Share This News