ताजा खबरे
IMG 20230618 194820 डॉ सुनीता बनी फोर्टी विमन विंग की नई प्रेसिडेंट Bikaner Local News Portal जयपुर
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज जयपुर। डॉ सुनीता शर्मा चुनी गई फोर्टी विमन विंग की नई प्रेसिडेंट डॉ सुनीता शर्मा को फोर्टी विमन विंग की प्रेसिडेंट नियुक्‍त किया गया है। फोर्टी अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल ने डॉ सुनीता शर्मा को फोर्टी विमन विंग प्रेसिडेंट के पद पर नियुक्‍ति के आदेश जारी करते हुए कहा डॉ सुनीता शर्मा पिछले 3 साल से फोर्टी विमन विंग के विभिन्‍न पदों पर शिद्दत के साथ काम कर रहीं हैं। अब इन्‍हें एफवीवी के नेतृत्‍व की जिम्‍मेदारी सोंपी जा रही है। डॉ सुनीता शर्मा एक सफल निर्यातक के साथ चिकित्‍सक भी हैं, जो हमेशा वंचित, गरीब और महिला वर्ग को स्‍वास्‍थ्‍य के लिए जागरुक करती हैं।डॉ सुनीता शर्मा ने कहा कि फोर्टी विमन विंग प्रदेश का सबसे बड़ा और प्रभावशाली महिला संगठन है। इस संगठन की प्रतिष्‍ठा को आगे ले जाने का प्रयास करेंगी। इसके माध्‍यम से राजस्‍थान में वुमन ऑन्‍त्रप्रन्‍योरशिप के विकास और सरकार की योजनाओं को महिला उद्यमियों तक पहुंचाया जाएगा।


Share This News