Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। महिला एवं बाल विकास तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार सोमवार को देशनोक पहुंची। उन्होंने यहां विश्वप्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन किए और प्रदेश में खुशहाली की कामना की।
मंदिर प्रन्यास की ओर से पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री डॉ. बाघमार का मां करणी की तस्वीर व साहित्य भेंटकर पारम्परिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रन्यास उपाध्यक्ष सीता दान, प्रन्यासी अशोक दान, नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष हनुमान दान सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।