ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 80 Google पर इन चीजों को ना करें सर्च! हो सकती है जेल? देखें सूची Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बदलते दौरे में हर कोई Google का सहारा लेते हैं. लेकिन चीजें ऐसी भी हैं, जिन्हें गूगल पर सर्च करना आपको सीधा जेल तक पहुंचा सकता है? कई मामलों में गूगल पर की गई गलत सर्चिंग कानूनी मुसीबत का कारण बन सकती है. इसलिए यह जानना जरूरी है कि किन चीजों को गूगल पर भूलकर भी सर्च नहीं करना चाहिए। सभी देशों की एजेंसियां पैनी नज़र रखे हुए है।

आप गूगल पर “किसी का फेसबुक अकाउंट कैसे हैक करें” या “वाई-फाई पासवर्ड कैसे चुराएं” जैसी चीजें सर्च करते हैं, तो यह साइबर क्राइम के दायरे में आता है. साइबर पुलिस इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखती है और पकड़े जाने पर आपको जेल हो सकती है।

अगर आप किसी व्यक्ति का मोबाइल नंबर, घर का पता, निजी जानकारी या बैंक डिटेल्स निकालने की कोशिश करते हैं, तो यह अपराध माना जाता है. किसी की प्राइवेसी का उल्लंघन करने पर आपको आईटी एक्ट 2000 के तहत जेल हो सकती है। इसलिए सोच-समझकर गूगल का इस्तेमाल करें और कानूनी दायरे में रहकर ही इंटरनेट का उपयोग करें.

ड्रग्स, हथियार या किसी अवैध चीज की खरीदारी से जुड़ी जानकारी खोजते हैं, तो यह गैरकानूनी है. नारकोटिक्स डिपार्टमेंट और पुलिस ऐसे मामलों की निगरानी करती है, और पकड़े जाने पर लंबी सजा हो सकती है.

चाइल्ड पोर्नोग्राफी या किसी के आपत्तिजनक वीडियो सर्च करना कानूनी अपराध है. भारत सहित कई देशों में इस पर सख्त प्रतिबंध है. अगर आप ऐसी कोई सामग्री डाउनलोड या शेयर करते हैं, तो आईटी एक्ट 2000 के तहत आप पर मुकदमा चल सकता है और जेल की सजा भी हो सकती है.

गूगल पर बम बनाने के तरीके, आतंकी संगठनों की जानकारी या उनसे जुड़े किसी भी विषय पर सर्च करते हैं, तो सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सतर्क हो जाती हैं. ऐसी गतिविधियों को देशद्रोह माना जाता है और इसके कारण आपको जेल हो सकती है। इसलिए सतर्क रहें। छोटी सी भूल भी भारी पड़ सकती है।


Share This News