ताजा खबरे
विधायक श्री जेठानंद व्यास ने किया पोस्टर का विमोचनजिला कलेक्टर श्रीमती वृष्णि ने चंग पर लगाई थाप, पुष्पों की होली खेल दी बधाईरेलवे श्रमिकों के हितों को लेकर संकल्पबद्ध है केंद्र सरकार: श्री मेघवालउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत बिगड़ी, एम्स में भर्तीखास खबर : एक नज़र, हेडलाइंस न्यूजहोली पर हल्की गर्मी का रहेगा असर, सर्दी का सीजन अंतिम चरण मेंबीकानेर : हनीट्रैप मामले में महिला गिरफ्तार, अन्य की तलाशजिला कलेक्टर ने मिशन सरहद संवाद के तहत गज्जेवाला में ग्रामीणों से किया संवाद **डूंगर कॉलेज में कार्यक्रम* अपनाघर आश्रम में पुष्प होलीश्री आदि गणेश मंदिर में सतरंगी धमाल **दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार शुरूविदेशी पर्यटक सहित दो महिलाओं के साथ गैंगरेप, पुरुषों को नहर में फेंका, एक कि मौत
IMG 20250308 WA0051 scaled जिला कलेक्टर ने मिशन सरहद संवाद के तहत गज्जेवाला में ग्रामीणों से किया संवाद **डूंगर कॉलेज में कार्यक्रम* अपनाघर आश्रम में पुष्प होली Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। मनाया बेटियों का जन्मोत्सव, बांटे उपहार, महिला दिवस की दी शुभकामनाएं। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने शनिवार को बीकानेर जिला मुख्यालय से लगभग 170 किलोमीटर दूर गज्जेवाला में मिशन सरहद संवाद के तहत सीमांत क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों से संवाद किया।

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान 12 बच्चियों का जन्मोत्सव मनाया। केक काटकर उन्हें उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया। बेटियों को बोतलें, कप, स्मृति चिह्न दिए। वहीं कक्षा पहली से आठवीं तक पढ़ने वाली बेटियों को डायरी, ज्यामिति बॉक्स और रजिस्टर भेंट किया।

जिला कलेक्टर ने बेटियों से संवाद किया और उनके भविष्य के लक्ष्य के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि बच्चियों के लिए स्कूल में लाइब्रेरी बनवाई जाएगी और झूले लगवाए जाएंगे। उन्होंने बच्चियों को मन लगाकर पढ़ने की सीख दी और उनके परिजनों को इसके अवसर उपलब्ध करवाने को कहा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने और चरणबद्ध तरीके से इनका समाधान करने के उद्देश्य से नवाचार किया गया है। उन्होंने बताया कि विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा।

इस मौके ग्रामीणों ने गज्जेवाला के 50 चकों के खालों को सुदृढ़ करने, गांव में अंग्रेजी माध्यम स्कूल चालू करने, बैंक की शाखा खुलवाने अथवा बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट की सेवाएं उपलब्ध करवाने, आवासीय भूमि का कब्जा हटाने, पक्की सड़क बनाने, उप स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम नियुक्त करने सहित विभिन्न समस्याएं रखी। जिनके निस्तारण के लिए जिला कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सागर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहनलाल, उपखंड अधिकारी श्री राजेश नायक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक श्री एलडी पवार, तहसीलदार श्री बिहारी लाल, नायब तहसीलदार श्री मदन सिंह यादव, विकास अधिकारी श्री त्रिभुवन सिंह सहित विभिन्न जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का किया निरीक्षण
इस दौरान जिला कलेक्टर ने गज्जेवाला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में सुरक्षा मापदंडों से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए। उन्होंने विद्यालय की रसोई का अवलोकन किया। स्टाफ और विद्यार्थियों की स्थिति के बारे में जाना।

टीबी रोगियों को बांटे पोषण किट
जिला कलेक्टर ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत बज्जू के उप जिला चिकित्सालय परिसर में टीबी के रोगियों को पोषण किट प्रदान किए। इस दौरान केमिस्ट एसोसिएशन बज्जू, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी ब्लॉक डॉ. शिवराज सिंह जाखड़ और आसपास के गांवों के निक्षय मित्रों ने टीबी के 28 मरीजों को पोषण किट प्रदान किए। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सी एस मोदी, विश्व स्वास्थ्य संगठन के टीबी चिकित्सा सलाहकार डॉ. सुधांश खत्री, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोलायत डॉ सुनील जैन, उप जिला चिकित्सालय बज्जू के प्रभारी डॉ. ओम प्रकाश मेघवाल, विक्रम सिंह राजवात, रामधन पँवार, लक्ष्मीकांत छंगानी, राजेश रंगा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी दिलीप सिंह बीदावत मौजूद रहे।

डेटा साइंस बहुउपयोगी विज्ञान है “
Thar पोस्ट। बी आई आर सी राजकीय डूंगर महाविद्यालय एवं भौतिक शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आज “विज्ञान एवं तकनीक में अंतर्विषयक प्रदुर्भाव ” विषय पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन रसायन विभाग के वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रोफेसर राजेंद्र पुरोहित , मुख्य अतिथि ऑस्ट्रेलिया के प्रोफेसर ओम कुमार हर्ष , भौतिक शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एम डी शर्मा एवं रसायन विभाग के डॉ हेमेंद्र भंडारी द्वारा की गई। मुख्य वक्ता के रूप में ऑस्ट्रेलिया एडिलेड के प्रोफेसर एवं पूर्व कुलपति ओम कुमार हर्ष ने डेटा साइंस का विज्ञान तथा तकनीक में उपयोगिता विषय पर व्याख्यान दिया ।

img 20250308 wa00336777524363187695951 जिला कलेक्टर ने मिशन सरहद संवाद के तहत गज्जेवाला में ग्रामीणों से किया संवाद **डूंगर कॉलेज में कार्यक्रम* अपनाघर आश्रम में पुष्प होली Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

उन्होंने डेटा मैनेजमेंट के विभिन्न प्रकारों को गूगल एवं अमेजन के उदाहरणों द्वारा समझाया । प्राचार्य प्रोफेसर राजेंद्र पुरोहित ने बी आई आर सी एवं डूंगर महाविद्यालय के विभिन्न प्रकल्पों पर जानकारी देते हुए कहा कि विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम अति महत्वपूर्ण हैं।

इस कार्यक्रम में प्रोफेसर दिग्विजय सिंह, प्रोफेसर कृष्णा तोमर, प्रोफेसर इंदरसिंह राजपुरोहित , डॉ दिव्या जोशी, डॉ स्मिता शर्मा, डॉ अक्षय जोशी, डॉ एस एन जाटोलिया सहित सौ से ऊपर विद्यार्थी उपस्थित थे। संचालन डॉ एच एस भंडारी एवं धन्यवाद प्रस्ताव डॉ एम डी शर्मा ने दिया ।

ढप- चंग की थाप पर असहायों प्रभु जनों ने जमकर ठुमके लगाए: रानी बाजार अपना घर आश्रम पुष्पों के रंगों में रंगा
बीकानेर। बीकानेर शहर के रानीबाजार स्थित अपनाघर आश्रम में असहाय प्रभु जनों लोगों के साथ पुष्प उत्सव का आयोजन रखा गया । शनिवार की दोपहर से शाम तक चले पुष्प फाग उत्सव कार्यक्रम में बीकानेर शहर के वरिष्ठ लोगों ने पुष्प होली में भाग लिया एवं होली धार्मिक फाल्गुनी भजनों के साथ नृत्य भी किया गया। इस अवसर पर अपना घर आश्रम के संस्थापक जुगल राठी ने पुष्प फाग उत्सव में पधारे अतिथियों का उपरना पहनाकर स्वागत सत्कार किया। वहीं भतमाल एंड पार्टी व खंजर चंग कल्ब पार्टी, नारायण बिहाणी भजन पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।

img 20250308 wa0055488237067434988751 जिला कलेक्टर ने मिशन सरहद संवाद के तहत गज्जेवाला में ग्रामीणों से किया संवाद **डूंगर कॉलेज में कार्यक्रम* अपनाघर आश्रम में पुष्प होली Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

खंजर क्लब घनश्याम सोलंकी की चंग पर थाप तथा संगीत प्रेमी सुनील दत्त नागल, शाकिर हुसैन चौपदार, हेमंत पुरोहित द्वारा होली के धार्मिक फाल्गुनी गीतों की प्रस्तुतियों पर प्रभुजी लोगों के साथ शानदार ठुमके लगाए ,अपना घर आश्रम परिसर के माहौल को होलीमय कर दिया। आश्रम के अध्यक्ष अनन्त वीर एवं सचिव अशोक मूंदड़ा ने बताया की फाग पुष्प होली का आयोजन प्रभु आवासियों के साथ हर वर्ष मनाया जाता है और इस वर्ष भी पुष्प फाग उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया है। इस अवसर पर राम अवतार अतिरिक्त जिला कलेक्टर (ग्रामीण) ने आश्रम की व्यवस्थाएं देखी आश्रम संस्थापक जुगल राठी ने उनका उपरना पहनाकर स्वागत किया वहीं कैलाश सिंह सांदू पुलिस उपाधीक्षक ( ग्रामीण) ने प्रभुजी पर पुष्प वर्षा करते हुए अपनी धर्मपत्नी संग पुष्प होली का आनंद लिया। आश्रम में प्रभुजन के साथ होली खेलने वालों में बीकानेर बीजेपी शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़, बीकानेर जिला उद्योग संघ के डीपी पच्चिसिया,ममता राठी, नरेश मित्तल, पार्षद आदर्श शर्मा ,विनोद बाफना , प्रकाश राठी, बसंत नोलखा , वाई के शर्मा (योगी) सुरेन्द्र खजांची, सुखदेव चायल, श्रीराम सींघी, शशि मोहता, ओम करनानी,किशन लोहिया, विजय बाफना, धनल जैन, गोपी किशन पेडिवाल, राधेश्याम राठी, मनोज बजाज, राधिका लोहिया, प्रेमलता चांडक , पूजा राठी, धनलक्ष्मी जैन, सैय्यद अख्तर,सुनीता गौड़ आदि शामिल थे।

इसके साथ ही कार्यक्रम में आए कलाकारों का सम्मान भी किया गया जिसमे भतमाल पेडीवाल, नारायण बिहाणी और चंग पर प्रतुति देने वाले घनश्याम सोलंकी का समूह भी शामिल था। अंत में राठी ने बताया कि जो आनंद की अनुभूति इन प्रभुजन के साथ आयोजन में होती है वह अन्यत्र नहीं मिलती।


Share This News