Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। उपराष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान के तहत रविवार को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को बूथों पर बाईवेलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन की 2 बूँदें पिलाई गई।
अभियान का जिला स्तरीय उद्घाटन एसडीएम जिला अस्पताल के पोलियो बूथ पर जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि द्वारा बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया गया। उन्होंने देश के सुरक्षित और मजबूत भविष्य के लिए शत-प्रतिशत नौनिहालों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने का आह्वान किया। साथ ही सभी सहयोगी संस्थाओं से सक्रिय योगदान की अपील की। उन्होंने जिले का एक भी बच्चा दवा से वंचित न रहे इसके लिए पुख्ता प्रबंध तथा मॉनिटरिंग के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता, जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष, अभियान के नोडल अधिकारी आरसीएचओ डॉ मुकेश जनागल, दुर्गा शंकर व्यास, डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी सहित रोटरी क्लब के सदस्यों ने भी बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई।
सीएमएचओ डॉ.गुप्ता ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले भर के शहरी ग्रामीण क्षेत्रों में मिलाकर 1,662 बूथ बनाए गए हैं। जहां 6,000 वैक्सीनेटर तैनात किए गए हैं। ताकि आमजन को घर के नजदीक ही दवा पिलाने की सुविधा मिल सके। भारत 2014 में ही पोलियो मुक्त घोषित हो चुका है लेकिन पड़ोसी देशों में अब भी वायरस मौजूद है, ऐसे में हर बार पोलियो खुराक देनी आवश्यक है। डॉ मुकेश जनागल ने बताया कि एक भी बच्चा ना छूटे इसके लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड जैसे 59 ट्रांजिट बूथ व 67 मोबाइल दल भी बनाए गए हैं। इस साल 0 से 5 वर्ष तक के 4,21,602 बच्चों को पोलियो खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित है। जिसे शत प्रतिशत हासिल किया जाएगा।
रोटरी क्लब रॉयल्स ने निभाई सक्रिय भूमिका
उद्घाटन कार्यक्रम में नौनिहालों हेतु टीम रॉयल्स द्वारा सेल्फी स्टैंड, बिस्किट, चॉकलेट्स, बैलून आदि की व्यवस्था की गई। रोटरी अंतराष्ट्रीय डिस्ट्रिक्ट के सहायक प्रांतपाल रोटे डॉ मनोज कुड़ी, अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, सचिव सुनील चमड़िया, प्रकल्प संयोजक डॉ सी एस मोदी, जगदीप ऑबेरॉय, राजेश खत्री, विनोद माली, विनय थानवी आदि ने बच्चों को पोलियोरोधी वैक्सीन पिलाई।