Thar पोस्ट न्यूज। राजकीय आयुर्वेद औषधालय ह. ब. गोगागेट गुरुद्वारा जेएनवी बीकानेर में प्रकृति परीक्षण शिविर आयोजित कर मौसमी बीमारियों के बचाव हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धन आयुर्वेदिक क्वाथ वितरित किया गया।
शिविर प्रभारी एवं बीकानेर शहर के ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी डॉ राजकुमार कुमावत ने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संपूर्ण देश में प्रकृति परीक्षण अभियान के माध्यम से नागरिकों को अपने मोबाइल पर प्रकृति परीक्षण ऐप डाउनलोड करते ही उनके जीवनचार्य शरीर एवं मन से संबंधित प्रश्नों के उत्तर भरने के बाद उनकी प्रकृति सुनिश्चित करके एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है , जिसमें उनकी प्रकृति का वर्णन होता है । इस प्रकृति के आधार पर मौसम के अनुसार आहार विहार की सलाह भी मोबाइल ऐप पर दी जाती है ,जिससे वे स्वस्थ रह सके।
डॉ.कुमावत ने बताया कि प्रातः काल जल्दी उठना, प्रतिदिन व्यायाम करना , सूर्यास्त से पहले भोजन करना एवं रात्रि में समय पर शयन वाले नागरिक तुलनात्मक रूप से स्वस्थ जीवन यापन करते हैं l अतः 18 से 70 वर्ष तक के नागरिकों को अपने नजदीकी औषधालय में आयुर्वेद चिकित्सक से संपर्क कर अपना प्रकृति परीक्षण करवाना चाहिए।