ताजा खबरे
बीकानेर में 5 लाख रुपये का कपड़ा चोरीश्याम सुंदर को पीएच.डीनागौरी तेलियान समाज का सामूहिक विवाह कलकेसरी सिंह बारहठ का त्याग, बलिदान युवाओं के लिए प्रेरक – प्रोफेसर डॉ. बिनानीभाजपा नेताओ ने आतिशबाजी कर जश्न मनायाबीकानेर राजपरिवार विवाद में न्यायाधीश, बीकानेर द्वारा मौका कमिश्नर की नियुक्तिबीकानेर :10 रुपए का सिक्का डालने से निकलेगा कपड़े का थैलामहाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की आंधी, झारखंड में जेएमएम, राजस्थान में टक्करराजस्थान : जिंदा व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया, डीप फ़ीज़र में रखा, फिर चलने लगी सांसेंडॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगे
IMG 20220722 WA0190 दुनिया में रहो माली बनकर, मालिक बनकर नहीं- 1008 आचार्य श्री विजयराज जी म.सा. ** बच्चों के सवालों का जवाब दें अभिभावक : डॉ. कच्छावा Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। हमारा भाग्य, हमारा भविष्य स्वभाव ही बनाता है। स्वयं को बदलो, जो स्वयं को नहीं बदला तो दुनिया का बदलाव क्या मायने रखता है। इसलिए स्व का चिंतन करो, स्व का चिंतन करने वाले अध्यात्म में जीने वाले साधक होते हैं। साधक हमेशा यही चिंतन करते हैं कि मैं जो कर रहा हूं , क्या मैं वो सही कर रहा हूं..? , अगर मैं सही नहीं कर रहा हूं तो मुझे मार्ग बदल लेना चाहिए। श्री शान्त-क्रान्ति जैन श्रावक संघ के 1008 आचार्य श्री विजयराज जी महाराज साहब ने अपने नित्य प्रवचन में यह उद्गार व्यक्त किए। सेठ धनराज जी ढ्ढढा की कोटड़ी में चल रहे नित्य प्रवचन में महाराज साहब ने स्वभाव पर अपने सद्विचार रखते हुए कहा कि भगवान महावीर, महात्मा बुद्ध से लेकर महात्मा गांधी और अन्य महात्माओं ने यही कहा है कि खुद को बदलो, जितने भी महापुरुष हुए हैं, सबने यही कहा है, किसी ने भी आज तक यह नहीं कहा कि दुनिया को बदलो, सबने यही कहा कि खुद को बदलो। दूसरों की नजरों से खुद को देखना मनुष्य का स्वभाव होता है। लेकिन स्वयं की नजरों से वह स्वयं को नहीं देखता और यही उसकी चिंता का, दुख का कारण बनती है।

महाराज साहब ने कहा, महापुरुष फरमाते हैं कि दुनिया जानने योग्य है। समझने योग्य है, लेकिन दुनिया में रहो तो माली बनकर रहो, मालिक बनकर नहीं, माली बनकर रहे तो सुखी रहेंगे, लेकिन मालिक बनने का प्रयास किया तो समझलो चिंता शुरू हो गई। इसलिए अपने स्वभाव में परिवर्तन लाना चाहिए। स्वभाव ही हमारे भविष्य का, भाग्य का और नियति का निर्धारण करता है।
आचार्य श्री विजयराज जी महाराज साहब ने जिनवाणी और वर्षा जल में समानता बताते हुए कहा कि जैसे वर्षा का जल तन को शीतलता प्रदान करता है, वैसे ही जिनवाणी आत्मा को शीतलता प्रदान करती है। इसलिए प्रवचन में आओ तो ध्यान लगाकर सुनो और दिल में ग्रहण करो। आचार्य श्री ने कहा कि बहुत से लोग धर्मसभा में जाते हैं, सत्संग का लाभ लेते हैं। लेकिन एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देते हैं। कुछ लोग कान से सुनते हैं और मुंह से निकाल देते हैं लेकिन तीसरे प्रकार के लोग सुनते हैं और ग्रहण भी करते हैं। वह धर्म की समझ रखने वाले होते हैं।
प्रातः आज्ञा, मांगलिक, सोच्चा जाणइ कल्याणक का कार्यक्रम हुआ
श्री शान्त- क्रान्ति जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष विजय कुमार लोढ़ा ने बताया कि चातुर्मास स्थल पर नित्य सुबह छह बजे आज्ञा का कार्यक्रम तत्पश्चात मांगलिक और साथ ही अरिहंत बोधि का कार्यक्रम निरंतर हो रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में बाहर से आए हुए श्रावक-श्राविकाऐं भाग ले रही है। युवा संघ के प्रचार मंत्री अंकित सांड ने बताया कि महाराज साहब के दर्शनार्थ और सद्विचार सुनने के लिए बाहर से बड़ी संख्या में श्रावक पधार रहे हैं। शनिवार को विजयनगर (अजमेर), दिल्ली पश्चिम विहार, ब्यावर, रायपुर, गुडग़ांव से श्रावक संघ पधारे एवं प्रवचन सहित आज्ञा और मांगलिक का लाभ लिया। **

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बच्चों के सवालों का जवाब दें अभिभावक : डॉ. कच्छावा
अंत्योदय नगर स्थित रमेश इंग्लिश स्कूल में पेरेंट्स-डॉक्टर्स मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान मनोचिकित्सक डॉ. कन्हैयालाल कच्छावा ने कहा कि अभिभावक आमतौर पर अपने बच्चों के सवालों से परेशान हो जाते हैं और उनके जवाब नहीं देते। जबकि बच्चे को उसके हर सवाल का जवाब देना चाहिए। बच्चों की हर जिज्ञासा को शांत करने के लिए अभिभावक स्वयं को कूल रखें और बच्चों को समझने का प्रयास करें। स्कूल ऑडिटोरियम में डॉ. कच्छावा ने कहा कि हम आमतौर पर बच्चों को समझने के बजाय उन्हें अपने हिसाब से चलाने का प्रयास करते हैं। इस दौरान अभिभावकों ने भी बच्चों से जुड़ी समस्याओं के सवाल किए। जिसके जवाब दिए गए। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राहुल हर्ष ने बच्चों में नियमित हेबिट्स को लेकर जानकारी दी। साथ ही अभिभावकों से कहा कि वो अपने बच्चों का ख्याल रखने के साथ ही गार्जन का भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि जैसा हम बच्चों को दे रहे हैं, वैसा ही बच्चे आपको भी देंगे। स्कूल निदेशक अमिताभ हर्ष ने अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई के साथ व्यवहार पर ध्यान रखने की अपील की। स्कूल प्राचार्य सेणुका हर्ष ने कहा कि हमारी पीढ़ी ही हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाएगी, ऐसे में उन्हें अच्छे संस्कार देने का जिम्मा स्कूल और परिजन दोनों पर है।


Share This News