ताजा खबरे
IMG 20210913 WA0000 योग है जहाँ फिट है हम वहाँ Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar post बीकानेर। पर्युषण महापर्व के सातवें दिन ध्यान दिवस पर तेरापंथ किशोर मंडल एवं तेरापंथ कन्या मंडल गंगाशहर ने रात्रिकालीन कार्यक्रम में सेवा केन्द्र व्यवस्थापिका साध्वी श्री पवनप्रभा जी के सान्निध्य में शांति निकेतन में
योग का करें प्रयोग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी ।कार्यक्रम की मंगल शुरुआत सुश्री प्रिया पारख ने मंगलाचरण से की। साध्वीश्री पवनप्रभाजी ने मंगल पाथेय प्रदान करवाया । किशोर मंडल संयोजक कुलदीप छाजेड़ ने योग करने के महत्व को बताया व प्रेक्षाध्यान के आठ प्रकारों का विश्लेषण किया और कहा कि योग है जहाँ फिट है हम वहाँ|
कन्या मंडल सहसंयोजिका लेखा ने बताया कि योग है स्वास्थ्य की पूंजी जो जीवन में लाए सुख – शांति ।
योग एक प्रकार के धीमी गति का नृत्य है , यह आपके भीतर के प्रकाश और अंधेरे के बीच का नृत्य है, हमारा यह शरीर ही साधना का अनुपम साधन है अत: शरीर की स्वस्थता के लिए आवश्यक है योग। इस कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर मंडल और कन्या मंडल के द्वारा योग अभ्यास भी किया। जिसके अंतर्गत वार्मअप, Yin Yoga, प्रेक्षाध्यान का प्रयोग किया गया, कन्या मंडल ने नृत्य और योग का एक अनूठा संयोजन प्रस्तुत किया। उसके बाद सामूहिक संगान किया गया। इस कार्यक्रम में तेयुप मंत्री देवेन्द्र डागा, कोषाध्यक्ष दीपक बोथरा, सहमंत्री भरत गोलछा, किशोर मंडल सहसंयोजक दीपेश बैद, कन्या मंडल संयोजिका योगिता जैन, महिला मंडल, किशोर मंडल, कन्या मंडल की विशेष उपस्थिति रही ।


Share This News