Thar पोस्ट, बीकानेर। भैरव अष्ट्मी पर बीकानेर में अनेक स्थानों पर अनुश्ठान हुए। हनुमानहत्था मंदिर में विधायक सिद्धि कुमारी व निगम महापौर सुशील, मानवाधिकार सुरक्षा संघ संभाग प्रभारी उषा कँवर आदि उपस्थित हुए। अमित राजपुरोहित वह उनके सहयोगी द्वारा हुए आयोजन में भक्तों ने भैरव महिमा का गुणगान किया। भैरव दरबार रमक झमक मे चल रहे भैरव अष्टमी महोत्सव के आज तीसरे दिन भैरव साधक प.प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ के सानिध्य में भैरवनाथ का गंगाजल से भैरव शतनाम पाठ से अभिषेक किया गया तथा भैरव नाथ की अंग पूजा की गई। अंग पूजा में डेयरी चेयरमेन नोपाराम जाखड़, RAS अधिकारी कन्हैयालाल सोनगरा,वित्तीय सलाहकार मीना सोगरा, लेखाधिकारी प्रदीप तंवर,खनिज विभाग की डिप्टी मैनेजर अर्चना पांडे व उधोगपति राजेश चुरा ने भैरवनाथ की अंग पूजा में भाग लिया।शाम को कर्मकाण्ड पण्डित महेश ओझा ने भैरवनाथ के 108 नामों से यज्ञ में आहुतियां दिलवाई। योगी विलासनाथ योगी के सानिध्य में रात को भैरवनाथ की आरती की गई।
इस अवसर पर योगी विलासनाथ योगी ने कहा कि रुद्रावतार भैरव मनुष्यों को न्याय के साथ सत्य के साथ रहने की प्रेरणा देता है। RAS अधिकारी सोनगरा ने कहा कि भैरव नाथ की कृपा के बिना भैरव पूजन व दर्शन भी सम्भव नहीं,बस मन में भाव हो। भैरव साधक प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ ने कहा कि कलयुग में भैरव शीघ्र फल देने में ततपर रहते है लेकिन भाव शुद्ध होने चाहिये। श्रीमती रामकवरी ओझा, संगीता शर्मा, बबीता भोजक, शिवानी भोजक, रिंकु ओझा सहित अनेक श्रद्धालुओ ने भैरव स्तुति की।