ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20230719 WA0186 <em>नगर पालिका देशनोक की साधारण सभा में सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित</em> Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मून्धड़ा की अध्यक्षता में बुधवार को 16वीं साधारण सभा बैठक का आयोजन नगर पालिका के सभागार में किया गया।

इस दौरान विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। इनमें कस्बे में जलभराव समस्या के समाधान, प्रशासन शहरों के संग अभियान, राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण की प्रगति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से सम्बन्धित, राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेल, निर्माण शाखा से संबंधित, निर्वाचन विभाग से संबधित, मृत पशुओं की व्यवस्था सहित नगर विकास के जुड़े बिंदु शामिल थे। पार्षदों ने सर्वसम्मति से सभी प्रस्ताव पारित किए। नगर पालिका अध्यक्ष ने विधायक एवं ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी द्वारा नगर विकास में प्रदान किये गये उनके निरंन्तर सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
बैठक में उपाध्यक्ष तनुजा कंवर नेता प्रतिपक्ष प्रियंका चारण, पार्षद शान्तिलाल, सीता दान, आवड़ दान, चम्पालाल रेगर, रमेश शर्मा, हंसा राम, गोपाल राम, सहस्त्र किरण, पवन कुमार, मनोज सिंह, जगदीश प्रसाद, गजानन्द स्वामी, ललिता देवी, चण्डीदान, मीना बानो, नथमल सुराणा,सीमा देवी उपस्थित हुए। बोर्ड प्रभारी मूलचन्द जोशी ने आवश्यक सभी जानकारियों को सभापटल पर रखा। अधिशाषी अधिकारी बृजेश सोनी ने आभार व्यक्त किया।


Share This News