




Thar पोस्ट। राजस्थान की पर्यटन नगरी जैसलमेर में अचानक पानी आ जाने से बाढ़ जैसे हालात बन गए। पाइप लाइन फटने से यहां जमीन से पानी की इतनी तेज धारा निकली कि नई बस्ती के करीब 50 से ज्यादा घरों में चार से पांच फीट पानी भर गया। रेतीले इलाके में इतनी ज्यादा मात्रा में पानी आने की खबर से हर कोई हैरान है। पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को ऊंचे स्थान पर पहुंचाया।



मिली जानकारी के मुताबिक 60 इंच मोटी पाइपलाइन फटने से जमीन से जलधारा निकल पड़ी। रामदेवरा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नई बस्ती के पास है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार इस पाइपलाइन के जरिए चार शहर पोकरण, बालोतरा, सिवाना और नाचना के 550 गांवों को पानी की आपूर्ती की जाने वाली है। अचानक फटी पाइपलाइन की वजह से बस्ती के घरों में करीब 405 पीट पानी भर गया है। पानी भरने की वजह से सड़क, बिजली के खंबे क्षतिग्रस्त भी हुए हैं।
दो महीने से इस पाइपलाइन में लीकेज की समस्या थी। कई बार नहर विभाग के अधिकारियों से इस बात की शिकायत की गई मगर कोई समाधान ना निकलता दिखा। लोगों ने बताया कि नहर विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से खतरे की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम पहुंची और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। इसके साथ ही पानी की समस्या के समाधान पर भी काम किया जा रहा है।