ताजा खबरे
साहित्य अकादेमी द्वारा दलित चेतना कार्यक्रम आयोजितऊँटनी का दूध अमृत तुल्य, ऊँटपालकों को मिले उचित मूल्य: राज्‍यपाल ने उष्ट्र अनुसंधान केंद्र का किया अवलोकनबागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री बीकानेर पहुंचेखाजूवाला विधायक ने मुख्यमंत्री से नगर निगम सीमा विस्तार से जुड़े विषय पर की चर्चा2  ई-मित्र केन्द्र 15 दिनों के लिए निलंबित, आकस्मिक निरीक्षण, पांच-पांच हजार रुपए का जुर्मानानोखा नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर को कोर्ट ने किया अयोग्य घोषितनहर बंदी: अवैध पानी कनेक्शन मिला तो दर्ज होगी एफआईआर – अधीक्षण अभियंता जलदायपुलिस कांस्टेबल ने की करोड़ों की ठगी, 100 से अधिक पुलिस कार्मिकों को चुना लगायाबीकानेर : पग-पग पर रहेगा खतरा ! रहें सावधान ?बीकानेर में सड़क हादसे में 4 घायल
IMG 20250415 131034 बीकानेर : पग-पग पर रहेगा खतरा ! रहें सावधान ? Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में स्थापना दिवस व आखा तीज पर दो दिन तक जमकर पतंबाज़ी होती है। इस दौरान चोरी छिपे चाइनीज मांझे की भी बिक्री होती है। पिछले कुछ वर्षों में बीकानेर के अनेक लोग व पक्षी इसकी चपेट में आ चुके है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई कर चायनीज़ मांझे को जब्त भी करवाया जाता है। लेकिन इसके बाद भी यह जानलेवा मांझा खूब बिकता है। बीकानेर में आने वाले दिनों में पग पग पर खतरा रहेगा। खतरनाक डोर की चपेट में सर्वाधिक दुपहिया वाहन चालक आते है। गर्दन, आँख व सिर से अधिक जख्मी होते है। यह डोर शरीर के अंदर तक बैठ जाता है। हांलाकि कुछ जागरूक व्यापारियों ने इससे लोगो को बचाने के लिए जस्सूसर गेट अन्य स्थानों पर ऊंचे तार भी गत वर्ष लगाए थे।

ऐसे बनता है यह जानलेवा डोर, इतना है जुर्माना

यह चीनी मांझा, धातु, नायलॉन, प्लास्टिक, या किसी अन्य सिंथेटिक सामग्री से बना धारदार पतंग उड़ाने वाला धागा होता है। यह शीशे, धातु, या किसी अन्य धारदार सामग्री से लेपित भी होता है। पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 के तहत चीनी मांझे की बिक्री और इस्तेमाल प्रतिबंधित है. पांच साल तक की जेल और एक लाख रुपये तक का जुर्माना। पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 के तहत प्रतिबंधित है। धातु का इस्तेमाल होने से विधुत पोल से करंट का भी खतरा रहता है।

ये है बचाव के उपाय

वाहन चलाते समय यदि आपके सामने कोई पतंग डोर दिखे तो वाहन की गति धीमा कर लें। वाहन चलाते समय गर्दन को कपड़े से ढककर रखें। जानलेवा डोर की चपेट में आने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें तथा डोर के बारे मे पुलिस को अवगत करवाएं।


Share This News