Thar पोस्ट, न्यूज। सखी संस्कार म्यूजिक एंड महिला सुरक्षा ग्रुप द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर गौड़ सभा भवन में शनिवार को डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज सेविका श्री मती सुनीता गौड़, राजस्थान ब्राह्मण मंच के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा, गौड़ सभा भवन के सचिव श्री मान संजय गौड़ आदि गणमान्य जन उपस्थित थे। संस्था संस्थापक श्री मती संध्या द्विवेदी ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें रेशुु माथुर, डाक्टर गजेंद्र सिंह, डाक्टर किरण सिंह ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया तथा बेस्टडांसर, ज्योति गिरी, दिशांत सैनी, अर्शिका गुर्जर, बेस्ट कास्ट्यूम लतिका राठौड़, शैलेंद्र,डाक्टर मनीषा सैनी, बेस्ट कप्पल डांस निशांत गौड़ और ज्योति गौड़ अव्वल रहे|सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया| इसी कड़ी में ज्योति लक्की ड्रा की विजेता रही |उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति से इस ओतप्रोत कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभाओं को मंच मिला। श्री मती इन्द्रा बालेचा ने इस उत्सव की महत्ता को बताते हुए कहा कि नवरात्रि के दौरान किया जाने वाला डांडिया नृत्य दुर्गा और राक्षसों के बीच हुए युद्ध में शक्ति दुर्गा की विजय का प्रतीक है। कार्यक्रम का कुशल संचालन सीमा सैनी और राखी शर्मा ने किया। संस्था अध्यक्ष डॉ दीप्ति श्री वास्तव ने इस अवसर पर उपस्थित सभी आगंतुकों का तहेदिल से आभार व्यक्त किय।इस अवसर पर अप्रतिम क्लब के अध्यक्ष श्री मुनींद्र प्रकाश अग्निहोत्री, ग्रुप सदस्य अंजलि मित्तल,निहारिका गर्ग, नीलम सक्सेना सीमा माथुर,सविता पुरोहित,रीतू ,शालू एवं नंदा जी उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन में गौड़ सभा भवन का विशेष सहयोग रहा|