Tp न्यूज़। ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूकता व पीड़ित जरूरतमंद लोगों के लिये धनराशि जुटाने के उद्देश्य से बेदी फाउण्डेसन के विकी बेदी 19 नवम्बर को बीकानेर पहुंचेंगे।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी एस राठौड़ ने बताया कि बेदी साईकिल यात्रा पर निकले हैं। उनकी यह यात्रा 2800 किमी लम्बी है जो कि दिल्ली से शुरू होकर राजस्थान के विभिन्न जिलों से होते हुए लोंगेवाला वार मेमोरियल जैसलमेर पर समाप्त होगी। इसके बाद वे शहीदों के सम्मान में उनका अभिनंदन करने के लिये लोंगेवाला वार मेमोरियल जैसलमेर जाएंगे और वहां से वे वापिस दिल्ली लौट जाएंगे।राठौड़ ने बताया कि विकी बेदी प्रतिदिन 220 से 240 किमी की यात्रा कर रहे हैं। बेदी राजस्थान के विभिन्न जिलों में अपनी यात्रा द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे व ब्रेस्ट कैंसर के लिये जागरूकता का संदेश देंगे।