ताजा खबरे
IMG 20230527 154542 73 बीकानेर परकोटे में एक और युवक के साथ ऑनलाइन ठगी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर परकोटे में एक और युवक के साथ ऑनलाइन ठगी हुई है। बुधवार को एक और युवक साइबर ठगी में जा फंसा। अमेजोन से रिफंड के नाम पर उसे बातों में उलझा कर खाते की डिटेल निकलवा ठगों ने 27 हजार रूपए उड़ा लिए। मामले की रिपोर्ट पुलिस से की गई हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक भट्टड़ों का चौक निवासी पीयूष पुरोहित के अनुसार अमेजोन से रिफंड लेना था। रिफंड के लिए फोन पर बात करते हुए सामने से सूचना दी गई कि खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए गए हैं। मैंने अकाउंट चैक कर बताया कि पैसे आए नहीं है। ऐसे में सामने से कहा एक एप डाउनलोड करो, पैसे खाते में दिख जाएंगे। उनके कहे मुताबिक “RUNDUSK” एप डाउन लोड की। इस दौरान बात भी चलती रही। उन्होंने खाते की डिटेल ली और देखते ही देखते मेरे दो बैंक खातों से लगभग 27 हजार रुपए गायब हो गए। मामले की लिखित रिपोर्ट नयाशहर थाने में दी है।

इससे पहले भट्टड़ों का चौक निवासी द्वारका दास आचार्य के खाते से भी साइबर ठगी के जरिये पैसे उड़ाए गए थे। सिद्धिका ट्रांसपोर्ट कंपनी चलाने वाले आचार्य को सामान बुक करने और मध्यप्रदेश के ग्वालियर पहुंचाने की टास्क दी गई थी। बीकानेर के मिलिट्री एरिया बुला लिया। फर्जी एंट्री कार्ड भी बना दिया। ऑन लाइन पेमेंट के लिए खाता नंबर लिया। वहां पहुंचने पर पता चला कि इस नाम को कोई आदमी मिलिट्री में नहीं है। ऐसे में खाता चैक किया तो पैसे गायब मिले थे। बीकानेर परकोटे में इससे पहले बारहगुवाड़ से भी युवक के साथ ऑनलाइन ठगी हो चुकी है।


Share This News