ताजा खबरे
काव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगीसीएमएचओ डॉ पुखराज साद ने किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए निर्देशमहाकुंभ मेले में आग पर सीएम योगी ने लिया संज्ञान
IMG 20220805 172930 8 लोक संस्कृति धुनों पर थिरकेगी बालिकाएं Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। संस्कृति हमारे भारत की आत्मा है, यही हमारी ताकत भी है। सांस्कृतिक विरासत को संभालना हमारी जिम्मेदारी है। इसी भाव को समझते हुए मैट्रिक्स डांस स्टूडियो बीकानेर में एक अनूठा डांस कॉम्पीटिशन आयोजित कर रहा है। अनूठा इसलिए कि इस कॉम्पीटिशन में केवल और केवल लोक नृत्य ही प्रस्तुत किए जाएंगे। कॉरियोग्राफर शशिराज गोयल ने बताया कि स्टूडियो द्वारा भारतीय फॉक डांस पर आधारित ‘इंडियन फॉक बीट’ डांस कॉम्पीटिशन रखा गया है। इसमें 6 से 14 वर्ष तक की बेटियां देश के अलग अलग राज्यों के कल्चर को बताने वाले लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगी। इसमें राजस्थान, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, बंगाल, असम, बिहार, उड़िसा, केरल, कश्मीर, उत्तराखंड सहित देश के किसी भी राज्य के लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जा सकेगी। गोयल ने बताया कि इंडियन फॉक बीट की ब्रांड एम्बेसडर संस्कृति के लिए उम्दा कार्य कर रही मिस मूमल-2023 गरिमा विजय है। गरिमा प्रतिभागी बेटियों को प्रोत्साहित करेंगी।


Share This News