ताजा खबरे
IMG 20210125 174825 कबूतर भी करोड़पति? Bikaner Local News Portal जोधपुर, बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। कबूतर भी होते है रसूखदार करोड़पति? विचित्र लेकिन सत्य। राजस्थान के बहुत से हिस्सों में कबूतरों को दाना-चुग्गा डालने की परंपरा है जोधपुर में कबूतर कई लोगों के लिए रहने-खाने का इंतजाम भी करते हैं। ये बात सुनने में अजीब जरूर है, जोधपुर जिले के असोप कस्बे की, जहां पर कबूतरों के नाम जमीन, बैंक बैलेंस, मकान, दुकान हैं और इनके बाकायदा पैन नंबर भी हैं. कबूतरों के किराएदार भी हैं और उनके किराए और जमीन की आय से धर्म-कर्म से जुड़े कार्य होते हैं। जोधपुर से 90 किलोमीटर दूर असोप में कबूतरों का बैंक बैलेंस करीब 30 लाख है और उनके नाम है 364 बीघा जमीन. इस जमीन पर खेती के लिए बोली लगती है और आमदनी कबूतरों के खाते में जाती है। जमीन की कीमत 20 करोड़ से ज्यादा है। बताया जाता है कि रियासती काल में आसोप के कुछ धनाढ्य लोग जिनके कोई वारिस नहीं था, उन्होंने अपनी जमीन कबूतरों के नाम लिख दी थी, अब तक यह जमीन 360 बीघा हो चुकी है। यही नहीं, कबूतरों की देखरेख के लिए एक ट्रस्ट भी बना हुआ है। जो हर साल इस जमीन को खेती के लिए किराए पर देता है. आय से कबूतरों के लिए दाना-पानी खरीदा जाता है। करोड़पति कबूतरों का रहन सहन भी उसी अंदाज में होता है।


Share This News