ताजा खबरे
IMG 20211103 181707 पुलिसकर्मी ने अपने साथी के साथ मिलकर महिला के साथ रेप किया Bikaner Local News Portal जयपुर
Share This News

Thar post, बीकानेर। खाकी एक बार फिर शर्मसार हुई। जायपुर में एक पुलिसकर्मी के खिलाफ महिला से रेप का केस सामने आया है । आरोप है कि पुलिसकर्मी ने अपने साथी के साथ मिलकर महिला के साथ रेप किया । घटना करीब डेढ़ महीने पहले की है । महिला का आरोप है कि पुलिसकर्मी मुकदमा दर्ज कराने पर अंजाम भुगतने की धमकियां दे रहा था , इस कारण डेढ़ महीने से रेप का केस दर्ज नहीं किया जा सका । जांच हरमाड़ा पुलिस कर रही है । पुलिस ने बताया कि सितंबर के महीने में पंद्रह तारीख को दिन दहाडे की यह घटना है । महिला अपने घर पर अकेली थी कि दोपहर के समय दो लोगों ने घर की घंटी बजाई और पानी पीने की बात कही । महिला ने गेट खोला तो दोनो घर के अंदर हा गए और उसके बाद पानी पीने के बाद भी वापस नहीं गए । महिला ने जबरन दोनो को बाहर भेजना चाहा तो उसके साथ मारपीट की गई और बाद में उसे बंधक बनाकर दोनो ने रेप की वारदात को अंजाम दियापुलिस ने बताया कि संभव है दोनो मे से कोई महिला का जानकार हो और इस कारण महिला ने दरवाजा खोला हो । सभी पहलुओं की जांच की जा रही है । दोनो लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है । इनमें से जो पुलिसकर्मी है वह पुलिस लाइन जयपुर में कांस्टेबल के पद पर तैनात बताया जा रहा है ।


Share This News