ताजा खबरे
राजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यास
IMG 20210902 213456 31 लुटेरी दुल्हन ने दूल्हे को छोड़ा, 25 हज़ार भी ले गई Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। जोधपुर में एक लुटेरी दुल्हन शादी के 4 माह बाद ही दूल्हे का साथ छोड़ भाग गई। जाते समय साथ में कुछ नकदी भी ले गई। दुल्हन के भागने के बाद पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा थी। ऐसे में दुल्हे ने कोर्ट की शरण ली। मामला दर्ज करवाया। आरोप है कि शादी के समय से ही दुल्हन और उसके परिवार ने विवाह की शर्तों के अनुसार मिला 20 तोला सोना, 50 तोला चांदी और हजारों रुपये अपने कब्जे में ले लिए थे।
दुल्हन के जाने के बाद दूल्हे को पता चला कि महिला की पहले भी शादी हो चुकी थी। लंबे इंतजार और सुलह के प्रयास के बाद आखिरकार दूल्हे की ओर से कोर्ज के जरिए सूरसागर थाने में मामला दर्ज करवाया गया।
थाने में दर्ज किए गए परिवाद के अनुसार सूरसागर क्षेत्र निवासी गजेंद्र का विवाह 25 नवंबर 2020 को नागौर जिले के मौलासर थाना क्षेत्र के मेधाराम की पुत्री पूनम से हुआ था। विवाह से पहले आपसी बातचीत में 20 तोला सोना और 50 तोला चांदी की डिमांड लड़की वालों की तरफ से रखी गई। जिसे गजेंद्र के परिवार ने स्वीकार कर लिया। शादी के बाद जब दूसरी बार दुल्हन अपने ससुराल आई। तब उसने जो गहने पहन रखे थे, वह नकली थे। पूछताछ करने पर उसने कहा कि रास्ते में लूटपाट नहीं हो जाए, इसलिए नकली गहने पहने हैं। असली उसके पास सुरक्षित है।
इसके साथ समय निकलता गया, लेकिन दुल्हन पूनम की असलियत धीरे-धीरे सामने आने लगी। वह गुपचुप अपने फोन पर लड़कों से बात करती थी। जब उससे पूछा तो उसने कहा कि वह टेक्निकल पढ़ाई कर रही है। इसलिए उसे अपने सहपाठियों से बातचीत करनी पड़ती है। इस दौरान मार्च 2021 को पूनम अपने पिता के साथ गजेंद्र के घर से बिना बताए निकल गई। साथ में 25 हजार रुपये नकद भी ले गई।


Share This News