ताजा खबरे
राजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यास
IMG 20210913 125528 21 लिव इन रिलेशनशिप में महिला की शिकायत, तीन गिरफ्त में Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। सामाजिक बदलाव और इससे जुडे अपराध समस्याएं अब गावों में भी है। ताज़ा मामले में श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही एक महिला की शिकायत पर उसके पार्टनर के पिता, ताऊ और भाई को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव जाखासर की फुसीदेवी नायक इन दिनों श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में सूरतगढ़ के देविदासपुरा निवासी प्रेमसिंह के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही है। उसने अपने लिव इन पार्टनर के पिता भोपालसिंह, ताऊ पूनमसिंह ओर भाई महावीर सिंह के खिलाफ पैसों के लेन देन में तंग करने का आरोप लगाया था। ऐसे में दोनो पक्षों को समझाइश के लिए श्रीडूंगरगढ़ थाने बुलाया गया था। थाने में ही आरोपी झगड़े पर उतारू हो गए तो तीनों को शांतिभंग के आरोप में धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।


Share This News