ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20210924 165046 दिल्ली कोर्ट फायरिंग: गोगी पर था 7 लाख का इनाम Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट, दिल्ली। जितेंद्र उर्फ गोगी का नाम कई चर्चित हत्याकांड में शुमार है। हरियाणवी की चर्चित गायिका और डांसर हर्षिता दहिया की हत्या के मामले में भी गोगी का नाम जुड़ा था। नरेला में आम आदमी पार्टी के नेता वीरेंद्र मान की हत्या के मामले में भी जितेंद्र उर्फ गोगी का नाम सामने आया था। इसके अलावा 2018 में गोगी का नाम सामने आया था जब दिल्ली के बुराड़ी में टिल्लू गैंग से गैंगवार हुआ था। इसमें तीन लोगों का मर्डर किया गया था।

कई गैंगवार में शामिल होने की वजह से दिल्ली पुलिस सहित हरियाणा की पुलिस को भी कई मामलों में उसकी तलाश थी। गोगी के सिर पर दिल्ली में दो और हरियाणा में चार लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस की टीम ने जब जितेंद्र उर्फ गोगी को हरियाणा के गुरुग्राम से पकड़ा था तब उसे एनकाउंटर का डर सता रहा था, जिसके ख़ौफ़ से उसने एक वीडियो भी वायरल किया था।

राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात हुई है। इस फायरिंग में कुख्यात बदमाश गोगी मारा गया है। पुलिस ने भी बदमाशों की फायरिंग का जवाब दिया और दोनों को मार गिराया। रोहिणी कोर्ट में दो हथियारबंद बदमाश वकील के वेश में आए थे और इसके चलते ही उन्हें पहचाना नहीं जा सका। कहा जा रहा है कि ये लोग कुख्यात बदमाश गोगी को ही मारने के लिए आए थे।इस घटना से कोर्ट की सुरक्षा, जांच की प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। अदालत परिसर के भीतर इस तरह की घटना ने खौफ का माहौल पैदा कर दिया है।एएनआई से दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि जब गैंगस्टर गोगी को कोर्ट में सुनवाई के लिए ले जाया गया तो दो अपराधियों ने उस पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावरों को मार गिराया। उनमें से एक हमलावर पर 50,000 रुपये का इनाम था। इससे पहले दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कहा है कि रोहिणी कोर्ट में 2 हमलावर जो वकीलों की पोशाक में थे, उनको मार गिराया गया है।


Share This News