Tp न्यूज़। बीकानेर। गंगाशहर के घड़सीसर रोड पर दो वर्ष पूर्व (अगस्त 2019) हुए चर्चित हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने सूरत से गिरफ्तार किया है। दो वर्षों में आरोपी लुक-छुपकर बीकानेर आया लेकिन पुलिस इससे अनभिज्ञ रही। इस बार पुलिस ने मास्टर प्लान बनाकर स्वयं कपड़ा व्यापारी बताते हुए सूरत पहुंच गई और आरोपी सोम की खोजबीन में जुट गई। बड़ी मशक्कत के बाद सोम को ढूंढकर पुलिस ने पकड़ लिया है। जानकारी में रहे कि बीकानेर के घड़सीसर रोड पर स्थित आदर्श स्कूल के पास राकेश साध की हत्या 25 अगस्त 2019 को सरियों से पीट पीटकर कर दी गई थी। उसका दोष सिर्फ इतना था कि शराब के लिए सोम व उसके साथियों को रुपए नहीं दिए थे। हत्या में पेमाराम, बजरंग बिश्नोई, मदन भारती, बजरंग भारती और तोलाराम सहित कई अन्य युवकों का भी हाथ बताया गया। जांच के दौरान सोम की भूमिका संदिग्ध मानी गई। उसकी गिरफ्तारी के लिए यहां कई बार दबिश दी गई लेकिन वो पकड़ा न जा सका। उसका परिवार इन दिनों बिन्नाणी चौक में रहता है। आरोपी सोम जोशी सूरत में अपनी पहचान बदलकर बहुत साधारण बनकर कपड़ा व्यापारी के यहां नौकरी करता रहा। पुलिस स्वयं कपड़ा व्यापारी बनकर सूरत में इधर से उधर घूमती रही। इस दौरान उसे सोम जोशी की जानकारी मिल गई। गिरफ्तारी से पहले सुनिश्चित किया गया कि वो सोम ही है या नहीं। कन्फर्म होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इस टीम की रही भूमिका
सोम जोशी की गिरफ्तारी में थानाधिकारी राणीदान के अलावा एएसआई रामकरण सिंह, हेड कांस्टेबल महावीर, कानाराम सांदू, सत्तार खान, लखविन्द्र सिंह, वासुदेव, योगेंद्र कुमार,दिलीप सिंह, पूनमचंद, रामनिवास, चंद्रभान और सुखराम इस इस टीम में शामिल थे। साइबर सेल के दीपक यादव की खास भूमिका रही।