ताजा खबरे
देश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बातजिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफर
IMG 20210920 005122 2 करोड़ की ज्वैलरी चुराने वाला गिरफ्तार Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, जयपुर में पांच सितारा होटल में 2 करोड़ की ज्वैलरी चुराने वाले शातिर चोर जयेश रावजी सेजपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पांच दिनों तक लगातार पीछा कर पुलिस ने जयेश को सूरत से पकड़ा है। जहां वह एक होटल में ठहरा हुआ था। बताया जा रहा है कि जयेश के कब्जे से पुलिस ने जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में मुंबई निवासी राहुल बंथली के 2 करोड़ के गहने भी बरामद कर लिए हैं।पुलिस टीम शातिर बदमाश जयेश को लेकर जयपुर पहुंचेगी, पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा, डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद कृष्णियां के सुपरविजन में एसीपी महेंद्र शर्मा, जवाहर सर्किल थानाप्रभारी राधारमण गुप्ता, जिले की तकनीकी ब्रांच और स्पेशल टीम के पुलिसकर्मियों ने एक जुट होकर बदमाश को ट्रेक करना शुरु किया।इससे शातिर जयेश जयपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इससे पहले राजस्थान में उदयपुर सहित अन्य राज्यों की पुलिस भी जयेश को पकड़ने के लिए पीछे लगी थी। बताया जा रहा है कि वह 27-28 नवंबर को ही गुजरात चला गया था। इससे पहले उसने 21 नवंबर के आसपास उदयपुर के पांच सितारा होटल ट्राईडेंट में दिल्ली के रहने वाले एक कारोबारी के कमरे से करीब 15 लाख रुपए चुराए थे। गुजरात में जूनागढ़ का रहने वाला जयेश (47) इन दिनों मुंबई में रह रहा है। वह पांच सितारा होटल में होने वाली बड़े परिवारों की शादियों को ही निशाना बनाता है।


Share This News