Thar पोस्ट, जयपुर में पांच सितारा होटल में 2 करोड़ की ज्वैलरी चुराने वाले शातिर चोर जयेश रावजी सेजपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पांच दिनों तक लगातार पीछा कर पुलिस ने जयेश को सूरत से पकड़ा है। जहां वह एक होटल में ठहरा हुआ था। बताया जा रहा है कि जयेश के कब्जे से पुलिस ने जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में मुंबई निवासी राहुल बंथली के 2 करोड़ के गहने भी बरामद कर लिए हैं।पुलिस टीम शातिर बदमाश जयेश को लेकर जयपुर पहुंचेगी, पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा, डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद कृष्णियां के सुपरविजन में एसीपी महेंद्र शर्मा, जवाहर सर्किल थानाप्रभारी राधारमण गुप्ता, जिले की तकनीकी ब्रांच और स्पेशल टीम के पुलिसकर्मियों ने एक जुट होकर बदमाश को ट्रेक करना शुरु किया।इससे शातिर जयेश जयपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इससे पहले राजस्थान में उदयपुर सहित अन्य राज्यों की पुलिस भी जयेश को पकड़ने के लिए पीछे लगी थी। बताया जा रहा है कि वह 27-28 नवंबर को ही गुजरात चला गया था। इससे पहले उसने 21 नवंबर के आसपास उदयपुर के पांच सितारा होटल ट्राईडेंट में दिल्ली के रहने वाले एक कारोबारी के कमरे से करीब 15 लाख रुपए चुराए थे। गुजरात में जूनागढ़ का रहने वाला जयेश (47) इन दिनों मुंबई में रह रहा है। वह पांच सितारा होटल में होने वाली बड़े परिवारों की शादियों को ही निशाना बनाता है।