ताजा खबरे
IMG 20211027 160600 3 जैन मार्केट में पिस्तौल दिखाकर लूट Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। बदमाशों के हौंसले बुलंद है। जैन मार्केट की एक दुकान में पिस्टल दिखाकर मोबाइल लूट करने का मामला सामने आने के बाद खलबली मची है। घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है, जबकि पुलिस घटनाक्रम को लेकर संदेह व्यक्त कर रही है। मार्केट के सीसीटीवी फुटेज से भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। मार्केट में किशन मोदी की एक मोबाइल की दुकान है। उसने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक व्यक्ति उसकी दुकान पर मोबाइल देखने आया। उसे पंद्रह हजार रुपए कीमत का एक मोबाइल दिखाया गया। मोबाइल पसन्द आने पर उसके पास इतने रुपए नहीं थे। मोदी ने बिना रुपए मोबाइल देने से इनकार कर दिया। एक बार तो वो मोबाइल रखकर चला गया लेकिन थोड़ी देर में वापस आया। तब उसके हाथ में पिस्टल थी और उसने मोबाइल नहीं देने पर पिस्टल चलाने की चेतावनी दी। मोदी ने तुरंत मोबाइल दे दिया। इसके बाद वो पैदल ही वहां से निकल गया। ये घटना साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है जबकि पुलिस को सूचना एक से डेढ़ घंटे बाद दी गई। मौके पर कोटगेट पुलिस पहुंची तो आसपास के दुकानदारों ने किसी तरह की घटना से अनभिज्ञता जता दी। यहां तक किसी को कोई आवाज भी नहीं आई। दरअसल, नौ से साढ़े नौ बजे के बीच ही इस बाजार की दुकानें खुलनी शुरू होती है। सभी दुकानदार सामान सजाने में लगे हुए थे। थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि मोदी ने पुलिस को ही नहीं अपने भाई को भी बहुत विलम्ब से इस घटना की जानकारी दी। ऐसे में मामला संदिग्ध लग रहा है, लेकिन रिपोर्ट दी गई है तो जांच की जा रही है।माचरा ने बताया कि दुकान मालिक के खुद के सीसीटीवी लगा हुआ है लेकिन बंद था। इसी तरह आसपास की दुकानों के सीसीटीवी कैमरे भी बंद मिले।


Share This News