ताजा खबरे
बीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बातजिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाई
IMG 20211103 181707 नाबालिग दुष्कर्म, अश्लील फोटो दिखाकर 50 हजार रुपये भी मंगवाए Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर के पड़ौसी जिले चूरू में कोतवाली थाना क्षेत्र के एक वार्ड में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला थाना में अपनी मां के साथ आई नाबालिग ने युवक के खिलाफ महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने युवक के खिलाफ पॉक्सो की संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है।

थानाधिकारी करतार सिंह ने बताया कि उसकी बेटी सरकारी स्कूल की 10वीं क्लास में पढ़ती है। जब वह 9वीं में पढ़ती थी। तब नानी बाई मड़दा स्कूल के पास रहने वाला युवक नाबालिग के साथ स्कूल आते-जाते समय पीछा करता था। बेटी की एक दोस्त ने आरोपी से उसकी दोस्ती करवा दी। इसके बाद आरोपी नाबालिग को बहला-फुसलाकर नेचर पार्क ले गया। जहां उसकी अश्लील फोटो बना ली। फोटो को इंटरनेट पर डालकर वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग को अपने घर ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद भी आरोपी नाबालिग को कॉल कर बुलाता और दुष्कर्म करने की कोशिश करता।

आरोपी उसकी बेटी को एक दिन कैफे में ले गया, जहां उसके साथ अश्लील हरकत की। बेटी को घर से रुपये और गहने लाने के लिए डराया। कुछ दिन पहले नाबालिग को उसके ननिहाल भेज दिया गया। जहां आरोपी ने उसको डरा धमकाकर अलमारी में रखे 50 हजार रुपये मंगवा लिए। दुष्कर्म की घटना के बाद नाबालिग डरी सहमी हुई है। नाबालिग ने एक दिन पहले ही पूरी घटना घर पर बताई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर युवक के खिलाफ पॉक्सो और दुष्कर्म की संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।


Share This News