ताजा खबरे
IMG 20220726 123123 चिकित्सक ने ही चिकित्सक के घर हमला किया Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के प्रिंस बिजय सिंह मेमोरियल अस्पताल के चिकित्सक के घर पर हमले का मामला सदर थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह हमला किसी असामाजिक तत्व ने नहीं बल्कि एक रेजिडेन्ट चिकित्सक द्वारा किया बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि फोर्रेसिंक मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ.संजीव बुरी के आवास पर उन्हीं विभाग के सिनियर रेजिडेंट डॉक्टर अभिजीत यादव के खिलाफ हमले का आरोप लगाते हुए सदर थाने में पुलिस केस दर्ज कराया गया है। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है।

डॉ.संजीव बुरी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि रात को अपने परिवार के साथ अपने राजकीय आवास में सो रहे थे, देर रात करीब पौने तीन बजे के आस पास जोर-जोर से मेरे घर के दरवाजे बजने की आवाज आई,तो मैने देखा कि बाहर पोर्च में डॉ अभिजित यादव हाथ मे लोहे का पाईप लिए हुए खडा था उसने मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए हमले का प्रयासकिया ,मैंने दरवाजा बंद कर लिया तो उसने दरवाजे पर पाईप मारे,इसके बाद मुझे जान से मारने की नियत से एक बडा सा पत्थर मेरे उपर फेंका जो कि मेरे सिर पर गिरने की बजाय मेरे घर के फर्श पर पडा है,जिससे सरकारी क्वाटर का फर्श टूट गया फिर वह कुछ देर तक गाली-गलोच की ओर जान से मारने की धमकी देकर चला गया।

बताया जाता है कि डॉक्टर अभिजीत यादव एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर में रेजिडेंट् डॉक्टर्स एसोशिएशन का अध्यक्ष है। डॉ.संजीव बुरी के मुताबिक डॉ.अभिजीत यादव काफी समय से मेरे साथ रंजिश रखता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Share This News