ताजा खबरे
बीकानेर देशनोक रेलवे स्टेशन की बदली तस्वीरपाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली ज्योति ने राजस्थान के बॉर्डर में भी बिताया था समय!निर्जला एकादशी का व्रत दो दिन रखा जाएगा! यह है व्रत विधि17 लाख का सोना चुराने वाला चोर गिरफ्तारमंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के साथ भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री सभास्थल का लिया जायजाऑपेरशन सिंदूर की सफलता व पीएम नरेंद्र मोदी की बीकानेर यात्रा की जानकारी दी, लूणकरणसर में सभाएंबीकानेर के यातायात रूट में बदलाव, पीएम नरेंद्र मोदी का बीकानेर दौरा, ये मार्ग रहेंगे बन्दप्रधानमंत्री 22 मई को राजस्थान का दौरा करेंगे, करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगातजम्मू कश्मीर में पर्यटन की कमर टूटी, सैलानियों की आवक बन्दभीषण गर्मी : राजस्थान में बीकानेर समेत इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में अपराध ग्राफ बढ़ रहा है। लोगों के पास हथियार मिलना अब सामान्य बात है। नशा भी सहज उपलब्ध है। नोखा में एक घर में घुसकर करीब दर्जनभर लोगों ने चार करोड़ रुपए की फिरौती की मांग रखी, नहीं देने पर पूरे घर को सिलेंडर से उड़ा देने की धमकी दी। यद्दपि समय पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और नौ युवकों को धर दबोचा। इस मामले में कटला चौक निवासी श्यामलाल झंवर ने दो नामजद सहित 11 युवकों पर नोखा थाने में मामला दर्ज करवाया है। जिस पर नोखा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया कर लिया। इनसे पुछताछ की जा रही है।इस बारे में श्यामलाल ने पुलिस को बताया कि रविवार दोपहर में वो अपने घर में सो रहा था, तभी कुछ युवक जबरन घर में घुस गए। इन युवकों में से एक ने अपना नाम मनोज जाट बताते हुए मोबाइल पर बात करवाई। मोबाइल पर कोई रोहित बिश्नोई बोल रहा था, उसने भी चार करोड़ रुपए देने की बात कही। धमकी दी कि अगर अभी रुपए नहीं दिए तो घर को सिलेंडर से उड़ा देंगे और बाकी लोगों को मार देंगे। रुपए नहीं होने की बात कहने पर रोहित ने मोबाइल फोन पर ही श्यामलाल को मारने की बात कही। इस दौरान हल्ला करने पर पड़ौसी आ गए और पुलिस को सूचना कर दी। कुछ ही देर में पहुंची पुलिस ने मौके से नौ युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रकरण में 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जिनसे पुछताछ की जा रही है। पुलिस ने चक 272 आरडी गांव फूलदेसर के सुनील कुमार बिश्नोई, बीकानेर की मुक्ताप्रसाद कॉलोनी निवासी प्रवीणसिंह राजपूत, रामपुरा बस्ती बीकानेर निवासी महेन्द्रसिंह राजपूत, तिलकनगर बीकानेर निवासी नरेन्द्रसिंह, बादनू निवासी महेन्द्र जाट, राजूराम जाट, पलाना निवासी रामरतन जाट, जितेन्द्र जाट, सुरेन्द्र जाट को गिरफ्तार किया है।


Share This News