ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 129 बीकानेर : आयकर विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर 21 लाख की ठगी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर सदर थाना पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर 21 लाख की ठगी करने वाले को गिरफ्तार कर उससे लाखों रूपये की वसूली की है।

थानाधिकारी दिगपाल सिंह के अनुसार रामपुरा बस्ती निवासी राजेश कुमार सिंह से यह ठगी की गई है। पुलिस टीम ने सिरसा निवासी जसकरण सिंह को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने इनकम टैक्स विभाग में नौकरी की एवज में 21 लाख रूपये अपने खाते में डलवा लिए। जिसके बाद परिवादी को फर्जी नियुक्ति पत्र, आईडी कार्ड जारी कर दिए। साथ ही दिल्ली स्थित एक कार्यालय को विभाग का ऑफिस बताकर वहां ट्रेनिंग भी करवाने की बात सामने आई है।

जसकरण सिंह ने अन्य दो साथियों केसाथ मिलकर राजेश कुमार सिंह का मेडिकल भी करवाया। पुलिस ने परिवादी की शिकायत पर जांच पड़ताल की तो सभी दस्तावेज फर्जी निकले। पुलिस ने आज जसकरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है। जिनकी तलाश की जा रही है।।परिवादी ने एक माह पहले इसको लेकर सदर थाने में परिवाद दिया था।


Share This News