


Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीसीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त पुणे में कैलाश गट्टानी प्रतियोगिता में 60 प्लस वेटरन्स टीम कनाडा में आयोजित वर्ल्ड कप में भाग लेने से पूर्व अभ्यास मैच खेले जा रहे हैं। जिसमें राजस्थान बीकानेर के किसन ओझा लेग स्पिनर के रूप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।



ओझा के कोच पूर्व क्रिकेटर किशोर पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि चार टीमों में अभ्यास मैच के तहत किशन ने शानदार प्रदर्शन किया है।भारतीय टीम के महान क्रिकेटर कृष्ण घावरी ने भी किशन की बोलिंग की तारीफ की व अपने गुरु भी सिखाए। इसके बाद इस टूर्नामेंट के अभ्यास मैच दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में न्यूजीलैंड के साथ होंगे। आज खेले गए अभ्यास मैच में ओझा द्वारा शानदार बोलिंग का प्रदर्शन किया गया। जिसमें तीन ओवर डालकर एक विकेट प्राप्त किया।




