ताजा खबरे
हनुमानगढ़ में टायर फेक्ट्री में लगी भीषण आग ,लाखों का सामान जलावक्फ एक्ट सेक्शन 40 आखिर है क्या ?बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक ली
IMG 20240227 WA0243 scaled क्रिकेट : कायल सुपर किंग्स छट्टासर की शानदार जीत Bikaner Local News Portal खेल
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। सारस्वत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता। सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता एसकेपीएल अष्टम का आयोजन सार्दूल क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर किया जा रहा है जिसमें समाज की 25 टीम भाग ले रही है। एसकेपीएल आयोजन सचिव सुशील तावणियां व मीडिया प्रभारी शिव रतन कायल ने संयुक्त रूप से बताया कि मंगलवार को खेले गये पहले मैच में कपूरीसर इलेवन को शेर ऐ सारस्वत टीम ने 07 विकेट से हराया तथा पवन औझा मैन ऑफ द मैच रहे। इसीप्रकार से दूसरे क्रिकेट मैच में कायल सुपर किंग्स छट्टासर ने श्रीराम ग्रुप तेजरासर को 91 रन को भारी अंतर से शिकस्त दी वहीं अशोक शर्मा लेफ्टी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। तीसरे मैच में सरस धाम ठुकरियासर ने जगदम्बा वारियर्स शैरुणा पर 58 रन से विजय हासिल की तथा मनोज सारस्वत प्लेयर ऑफ द मैच रहे। सांयकालीन चौथे क्रिकेट मैच में सारस्वत किंग्स हेमासर ने सारस्वत किंग्स श्रीडुंगरगढ को मामूली 4 रन से हराया तथा सूनील शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे।
आयोजन सचिव अध्यक्ष बद्रीप्रसाद तावनियां व प्रवक्ता मुकेश औझा ने बताया कि सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता एसकेपीएल अष्टम के मुख्य प्रायोजक भामाशाह सत्यनारायण तावणियां रिड़ी, प्रायोजक भामाशाह प्रभुदयाल सारस्वत कपूरीसर, दिलीप सारस्वत खोड़ा, नापासर सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनियां तथा दीनदयाल सारस्वत बींझासर द्वारा समाज के युवाओं को इस आयोजन के माध्यम से खेल प्रतिभा दिखाने का मौका प्रदान कर हौसलाअफजाई कर रहे हैं।
आयोजन समिति सदस्य देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि संयोजक नरेश सारस्वत, रामनिवास खांथड़िया, आयोजन समिति अध्यक्ष बद्रीप्रसाद तावनियां, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुखराम सारस्वत करनीसर, उपाध्यक्ष भैरुंरतन जस्सू, पंकज औझा, उप सचिव हुक्मचंद कायल, कोषाध्यक्ष किशनलाल सारस्वत, ग्राऊंड प्रभारी रुपचंद सारस्वा शेरेरां , सुंदरलाल सारस्वत, कमेंटेटर एनके औझा, दीनदयाल ओझइया, हनुमान सारस्वत नारसीसर, ओमप्रकाश राजेरा, हंसराज सारस्वत कपूरीसर, मुरलीधर गुरावा सुरजनससर, एसपीएल-3 अध्यक्ष किशनलाल सारस्वत बीकानेर तथा एसकेपीएल सप्तम अध्यक्ष शिव गुरावा द्वारा मैन ऑफ द मैच की ट्राॅफी खिलाड़ियों को प्रदान की गई।


Share This News