Thar पोस्ट, न्यूज। इस फ़िल्म को लेकर फ़िल्म रसिकों में जबरदस्त क्रेज है। Avatar: The Way of Water: जेम्स कैमरून की साल 2009 में आई सुपरहिट फिल्म ‘अवतार’ के सीक्वल ‘अवतार 2’ का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फाइनली ये इंतजार अब खत्म होने वाला है। ‘Avatar 2’ इस साल 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है और दर्शकों की बेसब्री का आलम ये है कि इस फिल्म की रिकॉर्ड एडवांस बुकिंग हो रही है। ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ की रिलीज के दस दिन पहले ही भारत में 2 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बिक चुके हैं। फिल्म की प्री-सेल पिछले महीने शुरू हुई थी। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह तक 8.50 करोड़ रुपए के टिकट बिक चुके हैं। कुल बिक्री में से 3.50 करोड़ ओपनिंग डे की है, जबकि बाकी शनिवार और रविवार के लिए है।