ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20210913 125528 12 मेरे पति का वर्क फ्रॉम होम बंद करो! वायरल हुई चिट्ठी Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट। कोरोना ने लोगों की आर्थिक हालात तो खराब की ही है अब सामाजिक रिश्तों पर भी इसका असर पड़ा है। कोरोन ने ना सिर्फ लोगों की लाइफस्टाइल बदलकर रख दी बल्कि काम करने के तौर-तरीके भी बदल दिए हैं। जब से कोरोना महामारी शुरू हुई है तभी से लोग दफ्तर का काम घर से ही कर रहे हैं, इसी को वर्क फ्रॉम होम कहा जाता है। हाल ही में बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने एक दिलचस्प चिट्ठी सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसे उनके यहां काम कर रहे एक कर्मचारी की पत्नी ने भेजा है। इसमें कर्मचारी की पत्नी ने मांग की है उनके पति का वर्क फ्रॉम होम बंद करके वर्क फ्रॉम ऑफिस शुरू किया जाए। इसके लिए उन्होंने कई कारण भी गिनाए हैं। इस चिट्ठी को हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें कर्मचारी की पत्नी ने लिखा है कि डियर सर, मै आपके यहां के कर्मचारी मनोज की पत्नी हूं। मैं आपसे अपील करती हूं की प्लीज अब वर्क फ्रॉम ऑफिस करें। वह कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हैं और कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से ध्यान रखते हैं। अगर वर्क फ्रॉम होम जारी रहा था कुछ समय के बाद हमारी शादी टूट जाएगी।

महिला ने आगे लिखा कि वह दिन में दस बार कॉफी पीते हैं, अलग-अलग कमरों में रहते है और सब कुछ उथल-पुथल करके रखते हैं। इसके अलावा वह लगातार खाना मांगते है। मैने उन्हें काम के दौरान सोते देखा है। मेरे पास पहले से ही दो बच्चे हैं जिनका मुझे ख्याल रखना होता है। मेरी मदद करें, सादर।

यह मजेदार चिट्ठी शेयर करते हुए हर्ष गोयनका ने लिखा कि पता नहीं इस पर कैसे प्रतिक्रिया दें। देखते ही देखते यह चिट्ठी वायरल हो गई। हर्ष गोयनका के कर्मचारी की पत्नी की ऐसी लिखावट देखकर यूजर्स लोटपोट हो रहे हैं। कई यूजर्स इसे खुद से जोड़कर देख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, वाकई में यह कुछ लोगों के लिए समस्या बन चुका है।

इतना ही नहीं  चिट्ठी पर लोग बंटे हुए नजर आ रहे हैं। कुछ लोग मनोज को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ लोग मनोज की पत्नी को सपोर्ट कर रहे हैं। 


Share This News