ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20210405 WA0207 कल 4 घंटे बिजली बंद/ कोरोना टीका लगवाने में दिखा उत्साह Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख – रखाव हेतु कल यानि सोमवार को विद्युत आपूर्ति 8 बजे से 12 बजे तक बाधित रहेगी । इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती राजीव नगर , करमीसर रोड , बच्छासर रोड , करमीसर गांव , फूलनाथ स्कूल , राजीव नगर , करमीसर रोड , बच्छासर रोड , करमीसर गांव , फूलनाथ स्कूल , सर्वोदय बस्ती , पंडित धर्मकांटा , रेलवे वर्क शॉप , रेलवे हॉस्पीटल , गुरूद्वार कॉलोनी , लालगढ़ रोड इन इलाकों में कल चार घंटे बिजली कटौती रहेगी।


एक दिन में 16,600 पहुंचे कोविड के विरुद्ध मंगल टीका लगवाने
अग्रवाल चेतना भवन में रिकॉर्ड 621 लाभार्थियों को किया प्रतिरक्षित
छूटे हुए स्वास्थ्यकर्मी व फ्रंटलाइन वर्कर को पहली डोज का विकल्प फिर खुला।सरकारी केंद्र पर आईकार्ड व नियोक्ता का प्रमाण-पत्र दिखा कर करा सकेंगे पंजीकरण। सोमवार को 137 बूथों पर एक दिन की दूसरी सर्वाधिक संख्या यानिकी 16,600 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ। जिला कलक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में प्रशासन व चिकित्सा विभाग के प्रयास रंग ला रहे हैं। साथ ही विभिन्न सामजिक संगठन भी आगे आकार वैक्सीनेशन शिविर लगवा रहे हैं। यूपीएचसी न. 5 द्वारा जेएनवी कॉलोनी के अग्रवाल चेतना भवन में लगाए गए आउटरीच शिविर ने कालू सीएचसी के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 621 का टीकाकरण कर दिया। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप, आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता व संस्थान प्रभारी डॉ आर.के. गुप्ता पूरे दिन क्षेत्रवासियों को मोबिलाइज करते रहे। इसी बीच भारत सरकार ने पूर्व में दिए गए निर्देशों में संसोधन करते हुए छूटे हुए स्वास्थ्यकर्मी व फ्रंटलाइन वर्कर को पहली डोज का विकल्प फिर खोल दिया है। ऐसे 18 से 44 वर्ष आयु के लाभार्थी सरकारी बूथ पर आईकार्ड व नियोक्ता द्वारा जारी प्रमाण-पत्र दिखा कर पंजीकरण करा सकेंगे।
सीएमएचओ डॉ कश्यप ने बताया कि सोमवार को 12,982 व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज व 3,618 ने दूसरी डोज लगवाई। 45 से 59 वर्ष आयु के 7,737 को पहली व 839 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी गई। 60 वर्ष या अधिक आयु के 5,241 बुजुर्गों को पहली व 2,591 को दूसरी डोज दी गई। कोविशील्ड वैक्सीन की 1,689 व कोवेक्सीन की 2 वाइल उपयोग में ली गई। आरसीएचओ डॉ गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को 6 निजी अस्पतालों सहित कुल 133 बूथों पर कोविड टीकाकरण होगा। इनमे मिलिट्री हॉस्पिटल, बीएसएफ हॉस्पिटल, रेलवे हॉस्पिटल, पीबीएम अस्पताल, एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर, समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चुनिंदा ग्रामीण सीएचसी-पीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्र शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि बीकानेर शहर में जेएनवी कॉलोनी के ग्रामीण हाट, श्रीलक्ष्मी पैराडाइस, गंगाशहर, यशोदा भवन, गोकुल सर्किल, खैरपुर भवन, कमला कॉलोनी, हसनैन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट भवन, गजनेर रोड़ तथा आईजीएनपी डिस्पेंसरी में आउटरीच केम्प लगाकर टीकाकरण किया जाएगा। 

कोरोना संक्रमण बचाव के लिए बीकानेर जिले में चल रहे हारेगा कोरोना-जीतेगा बीकाणा अभियान के अंतर्गत दूसरे फेज में मंगल टीका अभियान संचालित किया जा रहा है अभियान के अंतर्गत सोमवार को साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग के सहायक परियोजना अधिकारी एवं वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान के समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने दूसरे दौर का टीकाकरण करवाया । जोशी ने संभाग के सबसे बड़े राजकीय चिकित्सालय पीबीएम अस्पताल के जियरट्रिक विभाग में मंगल टीका की दूसरी डोज लगवाई , वरिष्ठ चिकित्सक डॉ नवल गुप्ता की देखरेख में जोशी के दूसरे डोज के रूप में मंगल टीका लगवाया गया इस अवसर पर जोशी ने कहा की वैक्सीनेशन 45 वर्ष के ऊपर के प्रत्येक व्यक्ति को करवानी चाहिए यह पूरी तरह सुरक्षित है समाज और परिवार के साथ देश को सुरक्षित रखने के लिए मंगल टीका लगवाया जाना अत्यंत जरूरी है उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे समय रहते मंगल टीका लगवाएं । उल्लेखनीय है कि जोशी ने पहली बार 5 मार्च को वैक्सीन लगवाई थी।


Share This News