ताजा खबरे
एमजीएसयू : विश्वविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर का हुआ लोकार्पणपीबीएम अस्पताल में 1000 नग कम्बल और 3 नग सक्शन मशीन प्रदानकाव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगी
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 108 अभी यहाँ मिले पॉजिटिव Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। बीकानेर पूरी तरह से कोरोना में जकड रहा है। आज 265 पॉजिटिव संक्रमित मरीज जिन इलाकों में मिले उनमे बीछवाल , समता नगर , गांधीनगर , सादुलगंज , वैष्णाधाम के पीछे , जेएनवीसी , नवज्योति कॉलोनी , सोफिया स्कूल के पास , दाना पानी होटल के पास जयपुर रोड , हेत नगर , शास्त्री नगर , सुदर्शना नगर , पुरानी सब्जी मंडी के पीछे , ब्रह्मपुरी चौक , जोशीवाड़ा से सात , पाबूबारी , भैरूजी की गली , सोनारो की बड़ी गुवाड़ , स्टेशन रोड़ , माडर्न मार्केट , गंगाशहर , नोखा रोड , मुरलीमनोहर के पीछे , भीनासर , शिवशक्ति नगर , विनायक नगर , डागा गैस सर्विस के पीछे , पाबूचौक , विद्या विहार के पीछे , बज्जू , कोलायत , बिग्गा बास , धीरजसर , देशनोक , देशनोक , खारी चारणानान , मिठीया खालसा , गोडू कोलायत , नाल , नापासर पीबीएम , सेवा सदन , श्रीरामसर , सुजानदेसर , बिन्नाणी निवास के पीछे , वैद्य मघाराम कॉलोनी , रामपुरिया हवेली के पास , पारीक चौक , साले की होली , जस्सूसर गेट से , धरणीधर कॉलोनी , राम मंदिर के पास , जनता प्याऊ , बारह गुवाड़ , नयाशहर , जीवणनाथ गेट रांगड़ी चौक , सुराणों का मोहल्ला , नत्थूसर गेट के बाहर ओर भटडो के चौक आदि क्षेत्रों से है।


Share This News