Tp न्यूज। आज जिन इलाकों में कोरोना रोगी मिले है सीएमएचओ डॉ बी एल मीना के अनुसार सुभाषपुरा,गली नं पांच रामपुरा,बड़ी गृुवाड,जस्सूसर गेट से तीन,पुष्करणा भवन के पास,विश्वकर्मा के अंदर,जवाहर नगर से दो,तेलीवाडा,एमडी कॉलोनी,रामदेव मंदिर तेलीवाडा,बागडी मोहल्ला,कोचरों का चौक,जवाहर स्कूल के पास भीनासर,चित्रा आईस फैक्ट्री के पास से दो,सुराणा मोहल्ला नई लेन,नया बस स्टेण्ड गंगाशहर,पुरानी लेन गंगाशहर से दो,चोपडा बाडी से चार,रामदेव कॉलोनी गंगाशहर से दो,कोलायत से तीन,एमजीएसयू,जेएनवीसी से छ:,एमडीवी से आठ,बरसिंहसर, रानीबाजार, कैलाशपुरी, पीबीएम अस्पताल,सींथल,गंगाशहर से चार,सुदर्शना नगर, लक्की मॉडल स्कूल के पास,चोपड़ा कटला रानीबाजार,महालक्ष्मी दाल मिल के पास,187 एम एच से दो,रामपुरा बस्ती से चार,बागवानों का मोहल्ला पुरानी गिन्नाणी,हनुमान हत्था से दो,सादुल कॉलोनी,मुक्ता प्रसाद से तीन,पंडित धर्मकांटे भगतसिंह कॉलोनी,कृष्ण महल,इन्द्रा कॉलोनी से दो,पुष्करणा स्टेडियम के सामने,सेवगों का चौक,बंगलानगर,जनता प्याऊ,पारीक चौक से दो,पाबूबारी के अंदर,सोनगिरी कुंआ से दो,सादुलगंज से दो,सूरजपुरा से दो,गोगागेट,पिलानी झून्झूनु,शास्त्री नगर,छींपो का मोहल्ला,बल्लभ गार्डन,सुथारों का मोहल्ला,बीएसएफ कैम्पस,कोटगेट थाने से दो,दाऊजी रोड,रानीबाजार,बड़ा बाजार,पुरानी होस्टल,न्यू मंडी घड़साना,उदयरामसर, विनायक नगर,राजरंगों की गली,बेणीसर बारी के अंदर,लालीबाई बगेची के पास से दो,ब्रह्मपुरी चौक,शीतला गेट,खंचाजी गोलछा मोहल्ला के मरीज शामिल है। थार पोस्टस आपको सजग रहने और सोशल डिस्टैंसीग बनाये रखने की अपील करता है।