Tp न्यूज़। बीकानेर में आज फिर कोरोना ने तांडव मचाया। आज 28 पॉजिटिव आने के साथ चिकित्सा महकमा हाई अलर्ट हो गया है। इससे पहले सुबह 5 पॉजीटिव आए थे। इसके साथ शनिवार को कुल 28 कोरोना पॉजीटिव आ चुके हैं आज जहाँ कोरोना का कहर रहा उनमें गंगाशहर, समता नगर, करनी नगर, उस्ता बारी, ईदगाह बारी, कोठारी हॉस्पिटल के पीछे, मरूनायक चौक, जस्सूसर गेट, सोनगिरि कुआं, एमपी कॉलोनी, रानीबाजार, उदयरामसर, नोखा, जनता प्याऊ, मोहतासराय आदि इलाकों में कोरोना पॉजीटिव मिले हैं।