ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 116 कोरोना : बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर कड़ी नज़र Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News


शुक्रवार को रिपोर्ट 15 में 14 व्यक्ति रेलवे स्टेशन पर हुए ट्रेस

Tp न्यूज़, बीकानेर। जिले में शुक्रवार को रिपोर्ट हुए 15 में से 14 कोरोना पाॅजिटिव बाहरी क्षेत्रों से आए प्रवासी हैं। रेलवे स्टेशन पर ट्रेसिंग करते हुए इनके सैम्पल लिए गए थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि बाहरी क्षेत्रों से आने वाले सभी लोगों पर नजर रखी जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा सभी चैक पोस्टों को मुस्तैद किया गया है। इसी प्रकार रेलवे स्टेशन पर भी बाहर से आने वाले लोगों के सैम्पल लगातार लिए जा रहे हैं, जिससे कि इनके कारण बीकानेर में संक्रमण की नई चैन नहीं बने और जिले को कोरोना की दूसरी लहर से बचाया जा सके।
डाॅ. कश्यप ने बताया कि शुक्रवार को रिपोर्ट हुए सभी कोरोना पाॅजिटिव असिम्टमेटिक हैं तथा इन्हें नियमानुसार होम क्वारेंटाइन किया गया है। शुक्रवार को रिपोर्ट 15 में से 14 पॉजिटिव प्रवासी हैं तथा 1 पॉजिटिव गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल से रिपोर्ट हुआ है। इनके अतिरिक्त चूरू के 2 जने भी पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर आमजन से अधिक सतर्कता रखने का आह्वान किया है तथा कहा है कि बाहरी क्षेत्रों से आने वाले ऐसे सभी लोगों की जांच जरूर करवाएं, जिनमें किसी प्रकार के लक्षण दिखते हों, जिससे संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के अनेक जिलों में संक्रमण दर बीकानेर से अधिक है। इस कारण हमें घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन यह संक्रमण बढ़े नहीं इसके मद्देनजर प्रत्येक व्यक्ति पूर्ण सतर्कता रखे तथा मास्क लगाए। सोशल डिसटेंसिंग की पालना करें तथा दूसरों को भी समझाएं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीनेशन के प्रति जागरुक होना भी जरूरी है। वर्तमान में जिले में वैक्सीनेशन ने गति पकड़ ली है तथा बुधवार को 17 हजार से अधिक लोगों ने एक दिन में वैक्सीनेशन करवाया। वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में और अधिक गति लाई जाएगी तथा कोई भी पात्र इससे वंचित नहीं रहे, ऐसी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा स्थिति की नियमित समीक्षा की जा रही है तथा सभी आवश्यक प्रबंधन किए गए हैं। इन सभी के बावजूद आमजन द्वारा सावधानी रखी जानी अधिक जरुरी है

कोरोना एडवाइजरी की पालना और वेक्सीनेशन के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से पार्षदों के साथ बैठक आयोजित

बीकानेर, 19 मार्च। आमजन में कोरोना एडवाइजरी तथा वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज सभागार में शहर के पार्षदों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कनिष्क कटारिया ने कहा कि आमजन को कोरोना से बचाव की सावधानियों तथा वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने में पार्षदों की भूमिका भी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने आह्वान किया कि पार्षद अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को मास्क लगाने सहित कोरोना एडवाइजरी की पालना के लिए प्रेरित करें।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा ने कहा कि सरकारी मशीनरी के सतत प्रयासों से जिले में लगभग सवा लाख लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन करवाया है। एक भी पात्र व्यक्ति इससे वंचित नहीं रहे, इसके लिए जन-जन को जागरूक करना जरूरी है।
नगर निगम आयुक्त ए.एच. गोरी ने कहा कि ‘हारेगा कोरोना जीतेगा बीकाणा’ अभियान के तहत निगम द्वारा जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। बीकानेर में राज्य का पहला मास्क बैंक स्थापित किया गया। निगम का प्रयास रहा है कि जागरूकता का संदेश घर-घर तक पहुंचे तथा बीकानेर को कोरोना से मुक्त कराया जा सके।
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस. एस. राठौड़ ने बताया कि वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है। आमजन में वैक्सीन के प्रति कोई भ्रांति न रहे, इसके लिए पार्षदों द्वारा भी यह संदेश आम आदमी तक पहुंचना चाहिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने कहा कि यह समय जितना जल्दी हो सके, अपने परिजनों, मित्रों व परिचितों को टीके लगवाने का है जिससे अपना परिवेश व देश सुरक्षित हो सके।
इस दौरान पार्षदों ने एक स्वर में विश्वास दिलाया कि संकट के इस दौर में सभी अपने दायित्वों के प्रति सजग रहेंगे। उन्होंने आमजन को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करने के साथ वैक्सीनेशन की जानकारी भी जन जन तक पहुंचाने का विश्वास दिलाया।इस अवसर पर डॉ. नवल गुप्ता, जिला महामारी विशेषज्ञ नीलम प्रताप सिंह सहित अनेक अधिकारी गण मौजूद रहे।


Share This News