ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 50 अर्हम् करेगा 31 कोरोना योद्धाओं का सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़, बीकानेर। भीनासर नोखा रोड स्थित अर्हम् इंग्लिश एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में अर्हम एज्युकेशन सोसायटी की एक संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में निर्णय लिया गया कि आगामी 15 फरवरी को विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए किए गए प्रयासों हेतु 31 कोरोनो योद्धाओं का सम्मान किया जाएगा। संस्था सचिव सुरेन्द्र कुमार डागा ने बताया कि पांच प्रशासनिक अधिकारी, पांच शिक्षाविदों, पांच समाजसेवकों, सात पत्रकारों, मेयर, वार्ड पार्षद एवं तीन स्वच्छताप्रहरियों का सम्मान किया जाएगा। आगामी 15 फरवरी को प्रात: 11 बजे विद्यालय प्रांगण में स्वामी संवित् सोमगिरिजी महाराज के सुशिष्य श्री विमर्शानन्दजी महाराज के कर कमलों से सभी कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा। सचिव डागा ने बताया कि कोरोना काल में स्कूल ने विद्यार्थियों की फीस में 50 प्रतिशत छूट प्रदान की थी। समाज के हर तबके का हर स्तर पर विद्यालय ध्यान रखता है।

अखिल भारतीय पुष्करणा युवा समिति की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मीना आचार्य ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए श्रीमती अनुराधा आचार्य को प्रदेश महामंत्री श्रीमती मधुबाला आचार्य को प्रदेश उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष और श्री मनमंथ आचार्य को शहर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया।

IMG 20210210 WA0148 अर्हम् करेगा 31 कोरोना योद्धाओं का सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
IMG 20210210 WA0146 अर्हम् करेगा 31 कोरोना योद्धाओं का सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
IMG 20210210 WA0147 अर्हम् करेगा 31 कोरोना योद्धाओं का सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News