Tp न्यूज़। देश में कोरोना तेज़ी के साथ ही राज्यों की सरकारें सख्त हो गई है। गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते स्वास्थ्य विभाग ने महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान से गुजरात में प्रवेश करने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है। यहाँ यात्रियों का हेल्थ स्क्रीनिंग भी की जा रही है। इस संदर्भ मं स्टांडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम घोषित कर दी गई है। अब यात्रियों को हवाई मार्ग, रेल मार्ग तथा बस के जरिए गुजरात प्रवेश करने से पहले गाइडलाइन का ध्यान रखना जरूरी हो गया है। प्रदेश सरकार ने यह नियम केवल पड़ोसी महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों के लिए बनाया था, जो कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने अधिसूचना में कहा कि कई राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमण की दर बढ़ रही है। यात्रा करने वालों के संक्रमित होने की आशंका अधिक है। विभाग ने कहा कि इसलिए गुजरात में दाखिल होने वालों को यहां आने से 72 घंटे पहले आरटी-पीसीआर पद्धति से जांच कराना और संक्रमण मुक्त होने की रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा।गुजरात में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही है। पिछले तीन से आंशिक रूप से घट रहे कोरोना के केस ने मंगलवार को सर्वाधिक नए केस का रिकॉर्ड बनाया। राजस्थान में भी कोरोना अब और तेज़ हो गया है।